आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री Narendra Modi की ये 5 योजनाएं, आप भी उठा सकते हैं इनका लाभ

PM Narendra Modi Birthday: देश भर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन मनाया रहा है. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था. पिछले 9 साल से वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कई योजनाओं को लांच किया है. जिसका लाभ देश के हर व्यक्ति को आराम से मिलता है. आज पीएम के जन्मदिन (PM Narendra Modi) पर हम आपको उनके द्वारा लागू किये गए ऐसी 5 योजनाओं के बारें में बताएंगे जिससे आम लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है.
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. मोदी सरकार की यह एक फ्लैगशिप योजना थी. जिसके अंतर्गत देश में 60 वर्ष से अधिक के लोगों को पेंशन की सुविधा दी गई. एपीवाई योजना का लाभ 18 साल से लेकर 40 साल तक का हर व्यक्ति ले सकता है. इस योजना को लेने वाले व्यक्ति को 60 वर्ष से अधिक की आयु के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को 1 मई, 2016 को लॉन्च किया गया था. योजना के तहत सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन देने का काम किया गया था. उज्ज्वला योजना लॉन्च होने के बाद देश में एलपीजी कवरेज 62 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 104 प्रतिशत हो गया है. दौरान उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पिछले 6 सालों में 9 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.
पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने 24 फरवरी 2019 में किसानों के लिए एक योजना की शुरुआत की थी. जिसे पीएम किसान योजना का नाम दिया गया था. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर उनके खाते में दिए जाते हैं. जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो. इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है. केंद्र की यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
केंद्र सरकार की ओर से 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को लांच किया गया था. प्रधानमंत्री योजना के तहत मोदी सरकार सरकार नॉन- कॉर्पोरेट और छोटे व्यापार चलाने वाले लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. योजना के तहत आपको 10 लाख का लोन आसानी और कम ब्याज के तौर पर दिया जाता है. जिससे वह अपने व्यापार को अच्छी तरह से चला सके. अगर आप समय से लोन का चुकाते रहते हैं, तो कर्ज की ब्याज दर भी माफ हो जाती है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की थी, जिसका उद्देश्य फिजिकल सोने की मांग को कम करना था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई के द्वारा सरकार की ओर से जारी किया जाता है. यह योजना 8 साल के लिए वैध होता है, उसमें पांचवें वर्ष के बाद समय से पहले रिंडेप्शन का विकल्प होता है. इस विकल्प का लाभ उस तारीख को उठाया जा सकता है जब ब्याज देय होगा. गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य ₹5,147/- (पांच हजार एक सौ सैंतालीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा.