IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया पांचवा टी20 मुकाबला बारिश में धूल गया. दोनों टीमों ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करते हुए ट्रॉफी को साझा किया. साउथ अफ्रीका के सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले को जीतते हुए शानदार शुरुआत की थी. हालाँकि, उसके बाद टीम ने पलटवार करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीते. लेकिन बारिश के चलते सीरीज (IND vs SA) के विजेता टीम का फैसला नहीं हो पाया. इसके बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के ख़ास रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
होम ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह लगातार नौवीं टी20 सीरीज थी. जिसमे उन्हें हार का सामना न करना पड़ा हो. इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार 9 घरेलु टी20 सीरीज ना हारने वाली पहली पहली टीम बन गयी है. भारत ने 2019 से लेकर अभी तक होम ग्राउंड पर खेली गई एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलियन टीम ने साल 2006 से 2010 के बीच अपने होम ग्राउंड पर लगातार आठ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना ना कर यह रिकॉर्ड कायम किया था. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीकन टीम का नाम आता है. साउथ अफ्रीका ने साल 2007 से 2010 के बीच होम ग्राउंड पर लगातार सात सीरीज में हार का मुंह नहीं देखा था.
सीनियर खिलाड़ियों के बगैर टीम इंडिया ने दिखाया शानदार खेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी इस सीरीज (IND vs SA) में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया था . इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने इस पुरे सीरीज (IND vs SA) के दौरान शानदार खेल दिखाया. शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद ऐसा लगने लगा था कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के इस ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ने से पीछे रह जायेगी. लेकिन, उसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीते.