पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का चुनाव किया है. इरफ़ान (Irfan Pathan) ने अपनी इस टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते कार्तिक की लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. जिसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी घरेलु टी20 सीरीज में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और फिनिशिंग स्टाइल का शानदार नुमाईना पेश किया है.

शीर्ष क्रम में अनुभव के साथ जाना किया पसंद

Irfan Pathan

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी प्लेइंग-11 में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी में अनुभव को तरजीह देते हुए ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केेएल राहुल की जोड़ी को चुना है. जबकि नंबर-3 और 4 पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. उनका कहना है कि, विराट ने भले पिछले कुछ समय में ज्यादा रन ना बनाये हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके आंकड़ें काफी ख़ास है, और टीम को उनके अनुभव का फायदा मिल सकता है. उनके मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया की स्विंग लेती पिचों पर अनुभवी खिलाड़ी ही आपको एक अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. इसके बाद अगले तीन स्थानों पर उन्होंने क्रमशः हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा को रखा है.

काफी मजबूत नजर आ रही है गेंदबाजी विभाग

Irfan Pathan

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी प्लेइंग-11 में स्पिन गेंदबाज के रूप में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह दी है. खराब फॉर्म के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर रहने के बाद चहल ने आईपीएल 2022 में शानदार वापसी करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा किया था. जबकि तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल का चुनाव किया है.

पिछले टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया शुरूआती दोनों मुकाबले हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार ट्रॉफी को जरूर अपने घर जरूर लाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इरफ़ान पठान के द्वारा चुनी गयी भारतीय प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *