IND vs IRE

IND vs IRE: 2 टी20 मैचों के लिए आयरलैंड पहुंची युवा भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत रविवार 26 जून यानी की कल से करेगी. 26 और 28 जून को खेले जाने वाले दोनों ही मैच डब्लिन में ही खेले जाएंगे. टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस दौरे (IND vs IRE) के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. क्योंकि टीम के लगभग सीनियर खिलाड़ी एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड में मौजूद है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी के बीच ओपनिंग के लिए रहेगी टक्कर

IND vs IRE

इस मैच (IND vs IRE) में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में ईशान किशन का खेलना तय है. जबकि दूसरे ओपनर के लिए रुतुराज गायकवाड़ और भारतीय टीम में पहली बार चूने गए राहुल त्रिपाठी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज में गायकवाड़ का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं हो पाया था ऐसे में टीम मैनेजमेंट का त्रिपाठी के साथ जाने की ज्यादा उम्मीद जतायी जा रही है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की जगह टीम में वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का खेलना तय है. जबकि नंबर 5 और 6 पर कप्तान हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक मौजूद रहेंगे. गेंदबाज विभाग में भारतीय टीम शायद ही किसी बदलाव की तरफ देखेगी.

रनो से भरी हुई है पिच

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच यह टी20 मुकाबला डब्लिन के मलाहीदे क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. स्टेडियम के चारो तरफ बड़े बड़े स्टैंड्स नहीं होने की वजह से हवाएं यहां गेंद को स्विंग दिलाने में मदद करती है. हालाँकि यहाँ पर खेले पिछले मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह हरी भरी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रही है.

ऐसे में कल हमे एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले है और दोनों में जीत हासिल की है. जबकि आयरलैंड की टीम इस मैदान पर खेले 19 मुकाबलों में 5 मुकाबले ही जीत पायी है.

जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs IRE

एक बेहद ही रोमांचक मैच की उम्मीद लगाकर बैठे क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को बारिश काफी बड़ा झटका दे सकती है. इस मैदान पर 26 और 28 जून को खेले जाने वाले दोनों ही मुकाबलों में बारिश की संभावना बतायी जा रही है. पहले टी20 से कुछ घंटे पहले बारिश होने की संभावना है, जबकि मैच के दौरान बारिश की 26 प्रतिशत संभावना है.

यहाँ देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात के 9 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट नेटवर्क के अलावा Sony LIV पर देख सकते हैं.

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs IRE

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर (wk), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, कर्टिस कैंपर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *