April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शमी और सिराज के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, मार्श की तूफानी पारी के बाद भी केवल 188 रनों पर सिमट गयी पारी

0
IND vs AUS 1st ODI

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच (IND vs AUS 1st ODI) में टॉस की बाजी भारतीय कप्तान हार्दिक पंडया ने अपने नाम की और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

भारतीय कप्तान का यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ. मेहमान कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पायी और 35.1 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गयी.

मिचेल मार्श की बेहतरीन पारी

IND vs AUS 1st ODI

IND vs AUS 1st ODI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. हेड केवल 5 रन ही बना पाए.

मिचेल मार्श ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कई ताबड़तोड़ शॉट्स खेले. इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ के दूसरे विकेट के लिए 72 और मार्नस लाबुशाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी निभायी. स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए.

भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी

IND vs AUS 1st ODI

IND vs AUS 1st ODI: मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से अपने कदम शतक की तरफ बढाने लगे. लेकिन, वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और 65 गेंदों पर 81 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए. उसके तुरंत बाद लाबुशाने भी 15 रन बनाकर चलते बने.

यहाँ से भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली और ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट केवल 59 रनों के अंतराल में निकाल लिए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए. रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किये. वही कप्तान हार्दिक पंडया और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट रहा.

यह भी पढ़ें : पहले वनडे में टॉस की बाजी हार्दिक पंडया के नाम, ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *