Samajwadi Party National Executive Meeting: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज शुक्रवार 17 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं. तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी ने 18, 19 मार्च को कोलकाता में यह बैठक बुलाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कोलकाता में अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से भी मुलाकात कर सकते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की यह बैठक गठबंधन अहम माना जा रहा है.

केंद्र सरकार पर बोला हमला
"यह तैयारी है कि 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते। भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है, विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 17, 2023
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कोलकाता pic.twitter.com/4gum81kXQR
इस दौरान कोलकाता में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-“यह तैयारी है कि 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते. भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है, विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है.”
"यहां तो कम लोग जेल में है, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में है। भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 17, 2023
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कोलकाता pic.twitter.com/DwHEWtGY2J
उन्होंने कहा कि- “यहां तो कम लोग जेल में है, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में है. भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है.”
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि- “अगर आज देश की आर्थिक व्यवस्था पीछे जा रही है तो उसकी जिम्मेदार भारत सरकार है. पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है.”
लोकसभा चुनाव 2024 पर सपा की नजर
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, माननीय श्री शिवपाल यादव जी एवं माननीय श्री अवधेश प्रसाद जी समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने लखनऊ से कोलकाता जाते हुए। pic.twitter.com/PUoFjqAOWc
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 17, 2023
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
खबरों की माने तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास किया जा सकता है. गौरतलब है कि सपा पिछले कई दिनों से इस मांग को लेकर जोरों-सोर से जातीय जनगणना के मुद्दे को उठा रही है.
अखिलेश के कोलकाता दौरे पर राजभर का तंज
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कोलकाता दौरे और ममता बनर्जी से संभावित मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने तंज कसा है. राजभर ने कहा कि- “लगता है कि अखिलेश का यह दौरा और मुलाकात का दौर बीजेपी की सरकार बनाने के लिए है.”
उन्होंने कहा कि- “अखिलेश ममता से क्यों मिल रहे हैं, केसीआर से क्यों मिल रहे हैं? कितना वोट है उनका इधर. अखिलेश यादव, मायावती से क्यों नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती को पिछड़े और दलिता को दुश्मन बताया.” बता दें कि कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने चंदौली में पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने यह बातें कही.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने पर सोमवार तक के लिए दोनों सदन स्थगित, संसद में सत्याग्रह धरने पर बैठे 18 विपक्षी दल