May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“महादेव एप” घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्ट और झूठा बतलाया

0
Narendra Modi

Narendra Modi

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी शनिवार को राज्य पहुंचे और दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को झूठ का पुलिंदा बताया साथ ही महादेव बेटिंग एप मामले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है। इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। PSC घोटाले में कांग्रेस ने यह तो किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं।

पीएम मोदी ने औऱ कहा कि दो दिन पहले बहुत बड़ी रेड पड़ी है। कांग्रेस के नेता लूट के पैसे से अपना घर भर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सीएम बताएं उनका घोटाले से क्या संबंध है। पूरा छत्तीसगढ़ एक ही बात बोल रहा है। 30% टक्का, आपका काम पक्का’ पैसा जुआ खेलने वालों का है। गरीबों को लूटा है महादेव एप के जरिए। सब को पता है इस एप के तार कहां तक जुड़े हैं। यहां के मुख्य मंत्री बौखला गए हैं।

Also Read: दूसरी बार भी पेश नहीं हुए तो क्या गिरफ्तार होंगे केजरीवाल ? ED का क्या है प्लान B

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां के नेता हमे धमकी दे रहे हैं। PSE और महादेव घोटाला तो आप सब को पता है। सीमेंट घोटाला, चावल घोटाला, कोरोना  घोटाला। उन्होंने कहा कि, मोदी को तो ये कांग्रेसी रोज़ गाली देते हैं। मैं रोज़ 2-2.5 kg गाली खाता हूं। भष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए आपने मोदी को दिल्ली भेजा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी है गालियों से नहीं डरता। कांग्रेस के रिपोर्टकार्ड में घोटाले के अलावा कुछ नहीं। सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। कांग्रेस को गरीबों को दुख-दर्द समझ नहीं आता।

महादेव एप घोटला क्या था

महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी का एप है। जिसके मेन प्रमोटर छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। ईडी ने अपनी प्रेस रिलीज में दावा किया था कि एप प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और दुबई से अपना कारोबार संचालित करते हैं। ऐप ऑनलाइन कैसीनो और सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है, ऐसी गतिविधियाँ जो अवैध हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर किया पलट बार

अपने ऊपर लगातार लग रहे आरोपों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है और एजेंसियां ​​चुनाव लड़वा रही हैं। ये सभी बीजेपी के पक्ष में हैं। मुझे सिर्फ बदनाम कर रहे हैं। कोई शर्म नहीं है बीजेपी वालों को, बीजेपी मुझसे डर गई है, इस इसलिए मेरा नाम लेके मुझे बदनाम कर रही है।

Also Read: इधर बीजेपी उधर कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव से पहले उतारा साधु संतों को मैदान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *