May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ICC ODI रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, आयरलैंड के बल्लेबाज ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

0
ICC ODI Ranking

ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ताजा आकड़ों में बड़ा बदलाव हुआ है. ताजा रैंकिंग्स (ICC ODI Ranking) की माने तो टॉप 10 बल्लेबाज में बड़े नामों को पीछे छोड़ आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) दो पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुँच चुके हैं. हेरी टेक्टर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को पछाड़ दिया है.

आयरलैंड का विश्वकप में भाग लेने का टूटा सपना

हेरी टेक्टर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket Worldcup) क्वालीफायर्स के मुकाबलों में आयरलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक खेले गए इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबले में 2 अर्धशतक की बदौलत 173 रन बनाये है, जिसका उन्हें फायदा मिला है. हालांकि उनकी टीम सुपर 6 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके चलते इस साल होने वाले विश्व कप में भाग लेने का सपना टूट गया.

विराट कोहली को हुआ नुकसान

हेरी टेक्टर की शानदार फॉर्म का नुक्सान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को हुआ है, जो सातवें से आठवें पायदान पर आ गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) के टॉप 10 की लिस्ट में 2 और भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (पांचवा रैंक) व रोहित शर्मा (10वां रैंक) शामिल हैं. हालांकि उन्हें टेक्टर के रैंकिंग से फर्क नहीं पड़ा है. आईसीसी के एकदिवसीय रैंकिंग (ICC One Day) में बाबर आजम अब भी पहले स्थान पर काबिज है.

हैरी टेक्टर के अलावा इन बल्लेबाजों को मिला फायदा

हैरी टेक्टर के अलावा आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने भी लम्बी छलांग लगाईं है. स्टर्लिंग 9 पायदान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुँच गए है. पॉल स्टर्लिंग ने हाल ही में यूएई के खिलाफ 162 और यूएसए के खिलाफ 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. आयरलैंड के बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में फायदा मिला है.

पूरन ने आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में 19वां स्थान पक्का कर लिया है. निकोलस पूरन के रेटिंग पॉइंट्स (631) एलेक्स कैरी, टॉम लैथम और जो रूट के बराबर है.

 

यह भी पढ़ें : Diamond League 2023: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जीता सोना, उनके ‘गोल्डन आर्म’ ने दिखाया जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *