April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Hyderabad: अकबरुद्दीन ओवैसी को सता रहा मौत का डर, भाजपा ने कहा भावनाओं में न बहें

0
Akbaraudin AIMAIM

Akbaraudin AIMAIM

Hyderabad: लोकसभा चुनाव में केवल और केवल दो दिन बचे हैं। हर सीट पर चुनाव का बागुल बज गया है। तेलंगाना सीट पर इस चुनाव की हॉट सीट बनकर सामने आई है। असदुद्दीन ओवैसी के लिए उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी टक्कर देने की फिराक में हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी को तो अलग ही मुख्तार के जाने के बाद मौत का डर सताने लगा है।

मुसलमानों का वोट पाने का इरादा

बता दें कि बीते कल 16 अप्रैल मंगलवार को तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि ”AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा सकता है, मुसलमानों का वोट पाने के लिए दिया गया एक भावुक भाषण था”।

Also Read: Rajasthan News : जनसभा में ऐसा क्या हुआ की भाग खड़े हुए लोग? CM ने कहा- ‘भगवान का वास्ता रूक जाओ’

मुसलमानों को भावनात्मक बनाना

राजा सिंह ने एक वीडियो बयान में कहा, ”आपको (अकबरुद्दीन औवेसी) इस पर बोलना चाहिए था कि आपने आपको जिताते आ रहे अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है और आप क्या करने जा रहे हैं? लेकिन, आप भावनाएं चाहते हैं। आपकी नीति मुसलमानों को भावनात्मक बनाना और उनके वोट लेने की रही है”।

BJP

जेल में जहर देकर मार दिया तो

अकबरुद्दीन ने सोमवार 15 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को लेकर कहा था कि ”अगर उन्हें जेल में जहर दे दिया गया तो क्या होगा? हमें डर नहीं है लेकिन, जो हालात हैं, पता नहीं हमारी मौत कैसी होगी? पता नहीं, क्या अकबरुद्दीन ओवैसी को भी जहर देकर जेल में मार दिया जाएगा”?

Akrudin

मुख्तार अंसारी की मौत नहीं साजिश 

यानी अकबरुद्दीन औवेसी ने अपने भाषण में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है कि मुख्तार को जहर उन्होंने ही दिया है। क्योंकि यह बयान अक्सर विपक्ष देती आई है और लगातार ऐसे पक्ष पर ताने कसती आई है। दरअसल जब से बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से गुंडाराज खत्म होने की कगार पर है योगी के राज में अतीक से लेकर कई बड़े बाहुबली का खत्मा हो गया है।

Also Read: TMC Manifesto: CAA और UCC को रद्द करने की कही बात, 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *