April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किया बड़ा दावा, राहुल, यात्रा और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर कही ये बात

0
Home Minister Amit Shah

Amit Shah Interview 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में यह दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के सामने कहीं कोई मुकाबला नहीं. अमित शाह (Amit Shah) ने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी के (PM Modi) के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

राहुल और यात्रा को लेकर कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया गया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार मानते हैं. इसपर अमित शाह ने जवाब दते हुए कहा कि- “अभी तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. जिसके नतीजे से यह साफ हो जाएगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का क्या असर रहा है.”

वहीं, जब अमित शाह (Amit Shah) से यह पूछा गया कि वह बीजेपी के मुकाबले किसे मुख्य विपक्षी पार्टी मानते हैं. इसपर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि- “ये तो देश की जनता ने ही तय करना है, अभी तो जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल लोकसभा में नहीं दिया है.”

इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने ये भी कहा कि- “देश एकतरफा मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा है. मोदी जी के खिलाफ 2002 से साजिश हो रही है. हजारों साजिशों के बावजूद सच सामने आता है लेकिन हर बार, मोदी जी मजबूत और अधिक लोकप्रिय बनकर सामने आते हैं.”

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिया ये बयान

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री

इंटरव्यू के दौरान अमित शाह (Amit Shah) से गुजरात दंगे पर बनी विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री और पीएम मोदी की भूमिका को लेकर भी सवाल किया गया. जिसपर अमित शाह ने कहा कि- हजारों साजिशों के बावजूद सच सामने आ जाएगा. वो 2002 के बाद से ही मोदी जी के पीछे हैं लेकिन हर बार मोदी जी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत और लोकप्रिय होकर उभरते हैं.

वहीं, त्रिपुरा चुनाव को लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि -त्रिपुरा में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी दोनों ही मानती हैं कि वह अकेले बीजेपी को नहीं हरा सकते, इसलिए दोनों ने गठबंधन कर लिया है. हम इतने ताकतवर हो गए हैं कि कोई हमसे अकेले नहीं लड़ना चाहता. शाह ने कहा कि- त्रिपुरा में बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ेगा और सीटें भी बढेंगी.

16 फरवरी को होगा त्रिपुरा में मतदान

वोटिंग
गौरतलब है कि आगामी 16 फरवरी को त्रिपुरा में 60 विधानसभा सिटों पर चुनाव होना हैं. जहां बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी के साथ 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस वामपंथ दल के साथ चुनावी मैदान में है. चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जोरों-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.

पिछले दिनों चुनावी सभा में अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों ही पार्टीयों पर जमकर हमला बोला था. बता दें कि 2 मार्च को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

 

ये भी पढ़ें- Pulwama Attack : आज ही के दिन कायरता पूर्ण हमले में भारत के 40 जवानों ने दी थी शहादत, 12 दिनों के अंदर भारत ने लिया था बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *