May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Pulwama Attack : आज ही के दिन कायरता पूर्ण हमले में भारत के 40 जवानों ने दी थी शहादत, 12 दिनों के अंदर भारत ने लिया था बदला

0
पुलवामा आतंकी हमला

Pulwama Attack 4th Anniversary: चार साल पहले आज ही (14 फरवरी) के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था. जिसमें भारत के 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. ये हमला भारत में हुए आतंकी हमलों में से एक बड़ा आतंकी हमला था. पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की चौथी बरसी के मौके पर लोग वीर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

काफिले से भिड़ा दी विस्फोटक भरी कार

पुलवामा आतंकी हमला

गौरतलब है कि 14 फरवरी साल 2019 में आज के दिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. काफिले में अधिकतर बसें थी जिनमें जवान बैठे हुए थे. दोपहर तीन बजे के करीब जब जवानों का यह काफिला पुलवामा (Pulwama Attack) के पास पहुंचा.

इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी कार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से भिड़ा दी. जिसमें, भारतीय सैनिक के 40 बहादुर सैनिक शहीद हो गए.

भारत ने बालाकोट में हमला कर लिया बदला

बालाकोट एयर स्ट्राइक

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद पूरे देश में गुस्से और गमगीन का माहौल था. सभी के मन में आतंकियों का खात्मा कर जवानों की शहादत का बदला लेने की भावना थी. वहीं, भारत सरकार को भी इस हमले ने अंदर तक झकझोर दिया था. जिसका जवाब भारतीय सैनिकों ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया.

पुलवामा हमले (Pulwama Attack)  के 12 दिन के भीतर भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया और जैश के कैडर को तबाह कर दिया. भारतीय सैनिकों के इस हमले में 300 के करीब आतंकी मारे गए थे.

पीएम ने शहीद जवानों को किया याद

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.”

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीर सैनिकों (Pulwama Attack) को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है. जय हिंद!”

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा.”

 

ये भी पढ़ें- दुखद: अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन ने आग लगे झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, जिंदा जलने से मां-बेटी की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *