April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Hemant Soren ने ईडी को दी खुली चुनौती, कहा- ‘अपराध किया है तो गिरफ्तार करके दिखाओ’, जानें क्या है पूरा मामला ?

0

Hemant Soren on ED: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. हालांकि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं गए है. वहीं, इस दौरान उन्होंने रांची में सहयोगी दल के नेताओं के साथ बैठक की.

बैठक के बाद उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और ईडी पर वार किया. सोरने ने राज्य में उनकी गठबंधन की सरकार को तोड़ने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने ईडी को यह चुनौती दी की अगर उन्होंने कोई जुर्म किया है तो उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जाए.

अवैध खनन मामले में सोरेन को समन

Hemant Soren

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि- राज्य में कुछ बाहरी गिरोह आदिवासियों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे है. लेकिन इस राज्य में बाहरी नहीं बलकि झारखंडियों और आदिवासियों का शासन होगा.

वहीं, बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि- आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ अवैध खनन का मामला चल रहा है. जिस संदर्भ में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

झारखंड एक खनिज संपदा प्रदेश- हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि- ”झारखंड में गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत वर्षों बाद बहुमत की सरकार बनी थी. यह सरकार आदिवासी और गरीब के लिए काम कर रही है. लेकिन विपक्ष यहां पर एक साजिश को अंजाम देने की कोशिश में है.”

उन्होंने कहा कि- ”झारखंड खनिज संपदा का प्रदेश है. इन लोगों ने गरीब का शोषण किया है. जेएमएम एक आंदोलनकारी पार्टी है. झारखंड बाहरियों का नहीं, झारखंडी का प्रदेश है. सामंती सोच वाले लोग आदिवासी से नफरत करते हैं.”

सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आगे कहा कि- ”मुझे लगता है कि यह देश में सबसे बड़ा अजूबा है. झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां सोना है, यूरेनियम है, चांदी है लेकिन आज तक हमारे बच्चों को कोई फायदा नहीं मिला है. जिस तरह से इन लोगों ने माइनिंग की है, अपना ठीकरा हमारे ऊपर फोड़ने की कोशिश है. इस षड़यंत्र को हम मिलकर पार करेंगे.”

उन्होंने कहा, ”इन लोगों ने राज्य की महिलाओं, मजदूरों और गरीबों का जिस तरह से शोषण किया है वो किसी से छुपा नहीं है. इस राज्य का हर व्यक्ति इन्हे मुंहतोड़ जवाब देगा.”

क्या है पूरा मामला?

Hemant Soren

दरअसल बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इस साल फरवरी में यह दावा किया था, कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सीएम रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि सोरेन ने सीएम रहते हुए खुद को खनन पट्टा आवंटित किया, यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसमें भ्रष्टाचार शामिल हैं.

रघुबर दास ने सोरेन पर जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया. बता दें कि खनन-वन मंत्री का पदभार भी हेमंत के पास ही है. इसी मामले में ईडी ने उन्हें समन जारी किया है.

ये भी पढ़ें- चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही Congress ने जारी किए 8 संकल्प, 500 में LPG गैस और फ्री बिजली के साथ ही लगाई चुनावी वादों की झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *