April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आपके मोबाइल पर एसएमएस से भी मिल सकेगा पानी का बिल, जल विभाग को मिले कुछ ख़ास निर्देश

0
Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा के आवंटियों को पानी का बिल जल्द ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलने लगेगा। साथ ही पेटीएम व मित्रा ऐप के जरिए बिल का भुगतान किया जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए आवंटियों के लिए ये सुविधाएं शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को दिए निर्देश

Greater Noida Development Authority

वर्तमान समय में आवंटियों के पानी के बिल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं।

सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आवंटियों के मोबाइल नंबर पर भी पानी का बिल भेजे जाएं। इससे आवंटियों को पानी का बिल आसानी से पता चल सकेगा। उसी मैसेज के साथ पेमेंट का लिंक भी भेजा जाएगा। उस पर क्लिक करते ही आवंटी भुगतान के विकल्प पर पहुंच जाएंगे और अपना आवंटन संख्या डालकर भुगतान कर सकेंगे.

मित्रा ऐप पर भी पानी का बिल देखने व भुगतान का विकल्प देने को कहा

Greater Noida Development Authority

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के मित्रा एप से भी बिल व पेमेंट ऑप्शन को लिंक करने को कहा है। आवंटियों के बिल और बकाया भुगतान की सुविधा प्राधिकरण के इस एप से भी मिल सकेगी। जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने पेटीएम से टाइ अप कर बिल व भुगतान की सुविधा का विकल्प देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सीईओ ने सहमति दे दी है।

सीईओ के निर्देशानुसार जल विभाग अब पानी के बिल व भुगतान से जुड़े इन सभी विकल्पों पर काम करेगा। जल विभाग सभी आवंटियों का केवाईए कराएगा। उनके मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे, ताकि पानी के बिल का मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंच सके। सीईओ ने इन सेवाओं को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा के करीब 35 हजार पानी के उपभोक्ताओं को सुविधा हो जाएगी

अब तक जलापूर्ति से अछूते एरिया में शीघ्र पानी पहुंचाने के दिए निर्देश

Greater Noida Development Authority

सीईओ ने गंगाजल परियोजना की भी समीक्षा की। प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की तरफ से पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए, ताकि गंग नहर की सफाई के बाद हरिद्वार से पानी आते ही परीक्षण पूरा कर पहले चरण के सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शीघ्र शुरू कर दी जाए।

सीईओ ने कहा है कि जिन सेक्टरों व गांवों में अभी तक जलापूर्ति नहीं पहुंची है, वहां भी प्राथमिकता पर काम करते हुए सप्लाई शुरू कराएं। सीईओ ने समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों पर अमल करने के लिए दो सप्ताह में एक्शन प्लान सबमिट करने को कहा है, जिसमें काम शुरू करने से लेकर पूरा करने तक का तिथिवार ब्योरा होगा।

नॉन केवाईए वाले आवंटियों को भी ऑनलाइन भुगतान का विकल्प

Greater Noida Development Authority

आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। जल विभाग के अनुसार जिन आवंटियों ने केवाईए (नो योर अलॉटी) करा रखा है, आवंटन नंबर डालने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और जिन आवंटियों ने केवाईए नहीं करा रखा है वे जो भी मोबाइल नंबर लिखेंगे, उसी नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ऐसे आवंटियों को नॉन केवाईए आवंटी के ऑप्शन पर क्लिब करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन भुगतान का विकल्प खुल जाएगा और आवंटी घर बैठे भुगतान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : एसीईओ ने तुगलपुर का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *