April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सेक्टर अल्फा टू में पेड़ों की छंटाई न होने पर एसीईओ ने जताई नाराजगी, शीघ्र काम कराने के दिए निर्देश

0
Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने सेक्टर अल्फा टू का निरीक्षण किया। यहां के निवासियों ने लंबे समय से पेड़ों की छंटाई न होने की शिकायत की, जिस पर एसीईओ ने उद्यान विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी जाहिर की।

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने एसीईओ को बताया कि पेड़ों की छंटाई न होने से स्ट्रीट लाइट की रोशनी सड़कों तक नहीं पहुंच पाती, जिससे अंधेरा रहता है। इस पर एसीईओ ने पेड़ों की छंटाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

समाधान निकालने का दिया आश्वासन

Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने सेक्टर में स्थित मार्केट के आसपास ट्रैफिक जाम और रोड किनारे रेहड़ी-पटरी लगने से आवाजाही की समस्या से अवगत कराया। निवासियों ने सेक्टर में बड़े कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा अपर्याप्त होने, हॉस्पिटल के आसपास भीड़भाड़ और अनधिकृत पीजी खुले होने से परेशानी का हवाला दिया। इस पर एसीईओ ने इन सभी के प्रतिनिधियों को आगामी बुधवार को बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority की एसीईओ ने सेक्टर की सफाई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार जौहरी, प्रबंधक विजय कुमार वाजपेई व सुरेंद्र भाटी, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : आपके मोबाइल पर एसएमएस से भी मिल सकेगा पानी का बिल, जल विभाग को मिले कुछ ख़ास निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *