April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘एमएस धोनी जैसा कप्तान भारत को दुबारा नहीं मिलेगा’, हार से निराश गौतम गंभीर ने किया माही को याद

0
Mahendra Singh Dhoni

Mahendra Singh Dhoni: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट से शर्मनाक हार से पूरे देश भर में निराशा है. कई पूर्व क्रिकेट प्लेयर्स इस हार को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस हार के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को याद किया है. गौतम ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि, भारत को उनके जैसा कप्तान अब शायद ही कभी मिल पाएगा.

गौतम गंभीर ने किया एम एस धोनी को याद

Mahendra Singh Dhoni

गौतम गंभीर के मुताबिक़ भारत को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसा कप्तान वापस मिलना बड़ा मुश्किल है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘कोई आएगा और रोहित शर्मा से शायद ज्यादा दोहरे शतक लगा देगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा देगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भारतीय कप्तान आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीत पाएगा.’

आपको बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तान है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी की तीनों ट्राफी दिलवाई है. ऐसा करने वाले वो विश्व के इकलौते कप्तान भी है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की.

पिछले 9 सालों से नॉकआउट मुकाबलों में हार रही है टीम इंडिया

Mahendra Singh Dhoni

पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए नॉकआउट मुकाबलों में आकर हार जाना एक बड़ी समस्या रही है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के हाथों हार कर बाहर हो गयी थी.

2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम का सफ़र पहले ही दौर में समाप्त हो गया था. अब 2022 में भी टीम इंडिया एक बार फिर सेमीफाइनल में आकर हार गई.

यह भी पढ़ें : वीरेंदर सहवाग ने इशारों में कह दी सीनियर खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात, अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिया ख़ास संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *