April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या रद्द होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबल, जानिए क्या कहते हैं मौसम के जानकार

0
ENG vs PAK

ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) का फाइनल मुकाबला रविवार, 13 नवम्बर यानी की कल एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. हालाँकि इस मैच के समय भारी बारिश की संभावना बतायी जा रही है. इस टूर्नामेंट में पहले ही कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके है और कई मुकाबलों के परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सामने आए हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही चीजों के बारे में बताएंगे कि, अगर बारिश के कारण फाइनल मैच (ENG vs PAK) संभव नहीं हो पाता है तो, किस टीम को और किस आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा?

रिजर्व डे के दिन भी बारिश की आशंका

ENG vs PAK

फाइनल मुकाबला (ENG vs PAK) भारतीय समयनुसार दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस दिन मेलबर्न में बारिश की संभावना 95 फीसदी बतायी जा रही है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा हुआ है. हालाँकि, सोमवार को भी मेलबर्न में बारिश की संभावना 95 फीसदी तक बतायी गयी है.

ऐसे में अगर दोनों दिनों को मिलाकर भी मैच का परिणाम सामने नहीं आ पाता है तो, दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी भी संयुक्त विजेता नहीं रहे हैं.

फाइनल मुकाबले के लिए कुछ ऐसे है नियम

ENG vs PAK

फाइनल मुकाबले (ENG vs PAK) के लिए आईसीसी ने बारिश के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. सामान्य मैचों में पारिणाम सामने लाने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना जरुरी होता है. लेकिन, फाइनल मुकाबले में इस तय ओवर की सीमा को बढ़ाकर 10-10 ओवर कर दिया गया है.

बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह भी तय किया है कि अगर पहले दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से ही शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : इन 5 दिग्गज विदेशी खिलाडियों को बिल्कुल पसंद नही करते हैं भारतीय फैंस, बद्तमीज का दिया हुआ है टैग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *