April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रामनवमी के दूसरे दिन भी हावड़ा में भारी बवाल, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए छलका ममता का प्रेम तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

0
Howrah Riots

Hawara Stone Pelting : रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के दिन हावड़ा में शुरू हुआ बवाल (Howrah Riots) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हावड़ा में आज फिर जगह-जगह पथराव की खबरें सामने आई है. दोनों पक्षों के आमने- सामने आने के बाद जमकर पत्थर बाजी और आगजनी हुई.

हिंसा के बाद से अभी तक कल से लेकर आज तक कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घटना (Howrah Riots) को लेकर राज्य में सियासत भी गर्म हो चुकी है.

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए छलका ममता का प्रेम

गौरतलब है कि रामनवमी से पहले ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि- “शोभा यात्रा निकाले लेकिन यदि मुस्लिम इलाकों पर हमला (Howrah Riots) हुआ तो वह किसी को नहीं छोड़ेंगी. वहीं, आज जूमे को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात थी. लेकिन इस बीच फिर से दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव शुरू हो गया.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा (Howrah Riots) के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है.” ममता बनर्जी ने कहा कि- “हिंसा के लिए हिंदू नहीं, बल्कि बीजेपी जिम्मेदार है. ममता ने कहा कि-भाजपा, बंगाल को अशांत करना चाहती है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हिंसा में शामिल नहीं हैं क्योंकि वह रमजान में व्यस्त हैं.”

बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगे बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि- “बीजेपी एक महीने से इन कार्यक्रमों (Howrah Riots) की योजना बना रही है और वे अब इन झड़पों का इस्तेमाल अडानी विवाद के बारे में विपक्ष के सवालों से बचने के लिए कर रहे हैं.” उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि- “मैं पिछले 48 घंटों से केंद्र से धन की कमी के विरोध में व्यस्त हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दोषियों को सजा मिले.”

‘बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती हैं ममता’

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ममता पर करारा प्रहार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि- “ममता बनर्जी ने बंगाल में ऐसा माहौल (Howrah Riots) बना दिया है कि जैसे वह एक इस्लामिक स्टेट हो.”

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि- “केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था. ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने साफ तौर पर तुष्टीकरण की हद पार कर दी है. जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी होना शुरू हुआ. बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल (Howrah Riots) बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो.”

 

ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की 10 वीं का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, 81.04 फीसदी छात्र हुए पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *