March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अमृतपाल सिंह ने दोबारा फेसबुक लाइव आकर दी खुली चुनौती, सांसद सिमरजीत सिंह मान ने नदी के सहारे पाकिस्तान जाने की दी सलाह

0
Amritpal Singh came on Facebook Live and challenged the government

Amritpal Singh Facebook Live: खालिस्तान समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है. पिछले दो दिनों में उसने दो बार फेसबुक के जरिए लाइव आकर लोगों को भड़काने का काम किया है. वहीं, पंजाब पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई की अमृतपाल सिंह कहां छुपा हुआ है. बता दें कि कल 30 मार्च को एक बार फिर अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर उकसाने वाला बयान दिया है.

मैं मरने से डरता नहीं- अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh

वीडियो जारी करते हुए अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने उसके सरेंडर करने की खबरों को खारिज कर दिया. अमृतपाल सिंह ने कहा कि- “जो लोग यह सोचते हैं कि मैं भगोड़ा हूं या मैंने अपने दोस्तों को छोड़ दिया है तो कृपया वह ऐसा न सोचें. मैं उनमें से नहीं, मैं मरने से नहीं डरता हूं. मौत आने पर मैं इसे भी स्वीकार करूंगा. इसके साथ ही उसने एक बार फिर सरकार और पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरता, जिसे जो करना है वो कर ले”

उसने वीडियो संदेश में कहा कि- “वह बहुत ही जल्द जनता के सामने आएगा और समुदाय के साथ ही रहेगा. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो देश छोड़कर विदेश भाग जाऊं और वीडियो के जरिए जनता को संदेश दूं. ” अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने कहा कि- ” दिन में 20 -22 मील चलना और एक बार भोजन करना आसान नहीं है. इन दिनों गुजारा करना काफी मुश्किल है लेकिन संगत से मैं मनोबल को उच्च बनाए रखने का आग्रह करता हूं.”

बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग

गौरतलब है कि इससे पहले अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने 29 मार्च को संदेश जारी किया था. जिसमें उसने कहा था कि- “उसकी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में है. कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता. इसके साथ ही उसने बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी.” उसने कहा था कि- “वह बिल्कुल ठीक है. पुलिस ने जबरदस्ती की है और यह जुल्म है. इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है. ”

मान ने पाकिस्तान जाने की दी सलाह

एक तरफ जहां अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के मुखिया और लोकसभा सांसद सिमरजीत सिंह मान ने उसे पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि- “अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए. उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि- “साल 1984 में हम भी पाकिस्तान गए थे. उसे नेपाल जाने की बजाय पाकिस्तान चले जाना चाहिए. यहा उसकी जिंदगी खतरे में हैं. सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से यह जायज है.”

 

ये भी पढ़ें- मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ने परिवार के 6 सदस्यों को सुलाई मौत की नींद, कई अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *