April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs ENG: दस विकेट की शर्मनाक हार के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी टक्कर

0
IND vs ENG

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड के आज खेले गए दुसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत (IND vs ENG) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. 13 नवंबर को मेलर्बन में जिसका सामना पाकिस्तान से होगा. इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके जवाब में भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे इंग्लैंड ने बिना को विकेट खोए 16 ओवर में 170 रन बनाकर हासिल कर लिया.

 

बटलर और हेल्स के बीच रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी

जोस बटलर एलेक्स हेल्स

भारत द्वारा मिले 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (IND vs ENG) के ओपनर बल्लेबाजों खुलकर बड़े शॉट खेले. दोनों ने बिना कोई विकेट खोए इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी कर रिकॉर्ड बना डाला. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में वापसी करते हुए 49 गेंदों में 80 रन कूट डाले. इस दौरान उन्होंने कमाल के 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए. वहीं, दूसरी छोर पर एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 170 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

गेंदबाजों ने किया सबसे ज्यादा निराश

भारतीय क्रिकेट टीम

मैच में सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में 168 का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों (IND vs ENG) द्वारा की गई फ्लाप गेंदबाजी के कारण आज भारत 10 विकेट से करारी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए ना ही तेज गेंदबाजी की तिकड़ी काम आई ना ही स्पीन विभाग से कोई चमत्कार देखने को मिला. खासकर तेज गेंदबाजों ने 13 की रन गती से रन खर्च कर किए. भारत के किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

फिर फ्लाप हुई ओपनिंग जोड़ी

केएल राहुल

वहीं, भारतीय पारी की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत (IND vs ENG) अच्छी नहीं रही थी. एक बार फिर भारत की ओपनिंग फ्लाप रही. जिसका खामियाजा टीम को 10 विकेट से मिली करारी हार से भुगतना पड़ा. केएल राहुल जहां 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. वहीं, रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 28 गेंदों में 27 रनों की धीमी पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. उसके बाद टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्य कुमार यादव महज 14 रनों की ही पारी खेल पाए. उस समय टीम इंडिया 11.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर संकट से जूझ रही थी.

हार्दिक ने खेली 63 रनों की पारी

हार्दिक पंड्या

हालांकि विराट कोहली ने एक छोर का संभाले रखा. वहीं, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या ने भी उनका अच्छा साथ दिया. दोनों के बीच 6ठे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत टीम इंडिया (IND vs ENG) ने मैच में थोड़ी बहुत वापसी की. हालांकि अंत के ओवरों में विराट कोहली ने रन गति को बढ़ाने के चक्कर में क्रिस जॉर्डन के गेंद पर आदिल राशिद के हाथों कैच थमा बैठे. कोहली ने इस दौरान 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. कोहली के जाने के बाद हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखा और अंत तक 33 गेंदों में 63 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को 168 एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि, पंत रन आउट हुए थे.

ये भी पढ़ें-  Maldives Fire: मालदीव के राजधानी माले में आग लगने से भीषण हादसा, 9 भारतीय कामगारों समेत 10 लोगों की जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *