May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maldives Fire: मालदीव के राजधानी माले में आग लगने से भीषण हादसा, 9 भारतीय कामगारों समेत 10 लोगों की जलकर मौत

0

Maldives Fire: मालदीव की राजधानी माले में आग लगने की एक भीषण हादसा हुआ है. हादसे में 9 भारतीयों समेत दस लोगों की आग में जलने (Maldives Fire) से मौत हो गई है. भारतीय उच्चायोग ने मालदीव में घटे इस भीषण घटना पर दुख जताते हुए इसकी जानकारी दी है. हादसे में मरने वाले 9 भारतीयों के अलावा एक बांग्लादेशी है. बता दें कि यह घटना वहा के एक कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी.

रिपेयरिंग गैराज में आग लगने से हुआ हादसा

आग लगने की भीषण घटना कल बुधवार को राजधानी माले के इस्कंटर और कोरुकेंडी रोज जंक्शन के पास एक कार रिपेयरिंग गैराज (Maldives Fire) में हुई थी. कार गैराज में आग दोपहर के 12:30 बजे करीब लगी थी. जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गैराज को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए (Maldives Fire) दमकल गाड़ियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, 18 विदेशी यात्रियों और 13 स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, गैराज के उपरी इमारत से 10 शव बरामद किए गए है. जिसमें से 9 भारतीय और 1 बांग्लादेशी का शव था

भारतीय उच्चायोग ने जताया शोक

मालदीव में घटे इस भीषण घटना (Maldives Fire) पर भारतीय उच्चायोग ने शोक जताया है. उच्चायोग ने बताया कि- इस हादसे में 9 भारतीय नागरिकों समेत कुल 10 लोगों की मौत हुई है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वह इस घटना को लेकर मालदीव सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं ट्वीट में सहायता के लिए आयोग का फोन नंबर भी दिया गया है.

वहीं, मालदीव सरकार के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि- हादसे के बाद पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. हादसे में घायल लोगों को सहायता देने के लिए राहत कैंप भी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Mainpuri By Election 2022: मुलायम की सीट पर बहु डिंपल यादव लडेंगी चुनाव, अपर्णा यादव को अपना उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *