May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड ने जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा, न्यूजीलैंड को 20 रनों से दी मात

0
ENG vs NZ

ENG vs NZ: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड ने करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के 33वें मुकाबले (ENG vs NZ) में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कीवी टीम 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

बटलर और हेल्स ने खेली तूफानी पारी

ENG vs NZ

ENG vs NZ: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर एक शानदार शुरुआत दिलाई. बटलर ने शुरुआत में थोड़ी संभल कर बल्लेबाजी की. वही, हेल्स ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. हेल्स ने 40 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.

हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने अपने हाथ खोले और 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 179 रनों के एक शानदार स्कोर तक पहुँचाया. हालाँकि इन दोनों के अलावा केवल लियाम लिविंगस्टोन (14 गेंदों पर 20) ही दहाई के आंकडें को छू पाए. जिसके कारण इंग्लिश टीम 200 रनों के स्कोर तक नहीं पहुँच पायी. न्यूजीलैंड के लिए लोकी फ़र्गुसन ने 2 विकेट हासिल किये.

ग्लेन फिलिप्स की आतिशी पारी गयी बेकार

ENG vs NZ

 

 

ENG vs NZ: बड़े से लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. डेवोन कॉनवे केवल 3 रन बनाकर चलते बने. फिन एलेन (16) भी ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पाए. उसके बाद पिछले मैच के शतकवीर ग्लेन फिलिप्स ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभायी और टीम को जीत के करीब पहुँचाया.

हालाँकि, विलियमसन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज फिलिप्स का साथ नहीं दे पाया और कीवी टीम लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गयी. विलियमसन ने 40 रन बनाए. वही, फिलिप्स ने अपनी पिछले मैच की फॉर्म को यहाँ भी जारी रखते हुए 36 गेंदों पर 62 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इंग्लैंड की और से सैम करन और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : हार के साथ टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफ़र हुआ समाप्त, श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *