March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हार के साथ टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफ़र हुआ समाप्त, श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

0
SL vs AFG

SL vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) का 32वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ब्रिसबेन के एतिहासिक गाबा के मैदान पर खेला गया. श्रीलंका ने मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. मैच (SL vs AFG) में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफ़र समाप्त हो गया है.

अच्छी शुरुआत के बाद फिसली अफगानिस्तान

SL vs AFG

SL vs AFG: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को रहमनुल्लाह गुरबाज और उस्मान घानी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़ एक शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन, उसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. जिसके कारण अफगानिस्तान एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही.

टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत जरुर मिली लेकिन, वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकडें को भी नहीं छू पाया. गुरबाज ने 28, घानी ने 27, इब्राहिम जदरान ने 22 रन बनाए. श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने 3 और लहिरू कुमारा ने 2 विकेट हासिल किये.

धनंजय डीसिल्वा ने दिलाई आसान जीत

SL vs AFG

SL vs AFG: लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं हो पायी. पथुम निसंका केवल 10 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद धनंजय डिसिल्वा ने श्रीलंका के लिए कमान संभाली. डिसिल्वा ने 42 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय खेल अपनी टीम को 9 गेंद पहले ही 6 विकेट से एक आसन जीत दिला दी.

उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने कुशल मेंडिस के साथ दुसरे विकेट के लिए 34, चरिथ असलंका के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 और भानुका राजपक्षे के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़. मेंडिस ने 25, असलंका ने 19 और राजपक्षे ने 18 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे पर रविन्द्र जडेजा की हुई टीम में वापसी, इन नये चेहरों को भी मिला मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *