April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने नोएडा में इंडिया वाटर वीक के 7वें संस्करण का किया उद्घाटन, वाटर मैनेजमेंट को बताया सिस्टम की जरूरत

0
Draupadi Murmu inaugurates 7th edition of India Water Week in Noida

Yogi Adityanath: नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंडिया वाटर वीक के 7वें संस्करण का आयोजन हो रहा है. जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू (Draupadi Murmu) ने किया है. यह कार्यक्रम 5 नवंबर तक जारी रहेगा. इंडिया वाटर वीक के 7वें संस्करण में दुनियाभर से दो हजार से अधिक लोग जल संरक्षण, नदियों में कम होता पानी आदि विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इस दैरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें.

वाटर मैनेजमेंट और वॉटर गवर्नेंस सिस्टम की जरूरत- द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने कहा कि-आगामी दशकों में भारत की आबादी के तेज गति से बढ़ने का अनुमान है. इसके लिए वाटर मैनेजमेंट और वॉटर गवर्नेंस सिस्टम की जरूरत होगी. इस सिस्टम से जल के समान वितरण और रीसाइक्लिंग जैसे कार्य प्रभावी रूप से हो सकेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना शहरवासियों को समर्पित की. इसके अलावा उन्होंने 1670 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने लोगों को संबोधित करते कहा कि-पहले यह क्षेत्र विकास की योजनाओं में पीछे रहता था. इस क्षेत्र में माफिया हावी रहता था लेकन अब तकदीर बदल रही है. सिर्फ नोएडा ही नहीं पूरे प्रदेश की तकदीर बदल रही है. लोकतांत्रित व्यवस्था में जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि-जल है तो जीवन है. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में जल संसाधन है. 60 से अधिक नदियां पुनर्जीवित की गई हैं. कानपुर में नमामि गंगा परियोजना के तहत कार्य हुआ. संबोधन के दौरान सीएम योगी ने आगे कहा कि- कानपुर में गंगा को दो नालों के प्रदूषण से मुक्ति मिली. पहले सीवर का पानी सीधे गंगा में गिरता था. सीसामऊ और जाजमऊ के सीवर को डायवर्ट किया गया है. हिमालय की नदियां यूपी के बड़े भूभाग को कवर करती हैं.

नोएडा में डाटा सेंटर का उद्घाटन

बता दें कि इससे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल सोमवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. जहां उन्होंने ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने नोएडा के नॉलेज पार्क 5 में हीरानंदानी ग्रुप के डाटा सेंटर का उदघाटन किया था.

इस डाटा सेंटर में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. डाटा सेंटर से इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि के करोड़ों उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा. वहीं, हीरानंदानी ग्रुप की कंपनी योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर यूपी में 39,000 करोड़ रूपये का निवेश करेगी. जिससे रोजगार के अपार अवसर प्रदान होंगे.

ये भी पढ़ें- Sukesh Chandrashekhar का दावा, प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़, केजरीवाल सरकार को भी मिले 50 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *