Dream Girl 2: एक बार फिर लोगों के दिलों कि धड़कन बढाने आ रही है ‘पूजा’, एक्टर आयुष्मान कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पोस्टर आया सामने

Dream Girl 2: बॉलीवुड (Bollywood) के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) अपनी अगली फिल्म के साथ फैन्स की दिलों की धड़कन बढाने के लिए 4 साल बाद फिर पूजा के रूप आ रहे है. फैन्स को आयुष्मान को पूजा के अवतार में एक झलक का बेसब्री से इंतजार है. तो अब आयुष्मान (Ayushman Khurana) ने वो इंतजार ख़त्म कर दिया.
आयुष्मान ने इन्स्टाग्राम ने फोटो शेयर की है जिसमे वह आधे पर्दे के पीछे खड़े नज़र आ रहे है. परदे के पीछे बन रही परछाई में पूजा का लुक दिखाई दे रहा है और मेकर्स ने फिर एक टीज़र (Teaser) शेयर कर के फैन्स के दिल की धड़कने बढ़ा रहे है.
पठान के बाद अब रॉकी हुए दीवाने
मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के प्रमोशन के लिए एक अलग ही रास्ते को चुना है. 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) में आयुष्मान (Ayushman Khurana) ने पूजा बनकर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दिया था. बॉलीवुड में भी पूजा के दीवानों की कोई कमी नही है. सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) तक सभी पूजा के दीवाने है.
अब तो रॉकी यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी पूजा के दीवाने हो गये है. हाल ही में रिलीज़ हुए ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के टीज़र में पूजा और रॉकी की फ़ोन पर बात करते हुए दिखाया गया है और इसके पहले आये हुए टीज़र में पठान (Pathan) से नॉटी अंदाज़ में पूजा बात करते हुए नज़र आई थी.
पर्दे पर कब होगी ड्रीम गर्ल ‘पूजा’ की एंट्री
ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है. आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘जल्द आ रहा हु’. पोस्टर में आयुष्मान का मुह पर्दे के आगे और शरीर पर्दे के पीछे दिख रहा है जिसमे शरीर पूजा के रूप में दिखाया गया है. अगर बात कि जाए ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के रिलीज़ की तो 25 अगस्त (25 August) को फिल्म सिनेमाघरों आ रही है.
रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म में आयुष्मान के साथ रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey), परेश रावल (Paresh Rawal) , राजपाल यादव (Rajpal Yadav) , असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह नज़र आने वाले है.और फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य (Raj Shandilya) कर रहे हैं और प्रोडक्शन एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा किया जा रहा है.