एकनाथ शिंदे ने परिवार समेत पीएम मोदी से की मुलाक़ात, क्या इसमें छिपा है कोई सन्देश?

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे (Eknath Shinde) ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से दिल्ली में मुलाक़ात की. इस दौरान उनके साथ उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, सांसद और बेटा श्रीकांत शिंदे, बहु रुषाली शिंदे और पोता रुद्राक्ष मौजूद रहे. प्रधानमंत्री (PM Modi) से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री शिंदे (Eknath Shinde) आज शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी मुलाकत करेंगे.
आपको बता दें, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कल अपने एक मित्र के पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पारिवार सहित दिल्ली आएं हैं. इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात की.
उनकी मुलाकात है एक मजबूत सन्देश
दरअसल, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मुलाकात को एक मजबूत सन्देश बताया जा रहा है. क्योंकि एनसीपी (NCP) के टूटने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटाए जा सकते हैं. इसमें कुछ लोगों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट के कुछ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को सरकार में लाने के पक्ष में नहीं हैं, इस कारण सरकर में उनकी नाराजगी चल रही है.
हालाँकि शरद पवार (Sharad Pawar) का साथ छोड़कर भाजपा और शिवसेना एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के साथ सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम घोषित कर दिया गया था और उनके साथ आए विधायकों को भी मंत्रीपद दिया गया था. लेकिन, अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से उनकी मुलाकात एक मजबूत संदेश है जो आलोचकों के मुंह बंद करने के लिए काफी है.
जानिए इस मामले में एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई है। इस दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था। प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में बहुत समय दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान राज्य में शुरू हुई प्रकल्प(परियोजनाओं) पर बात हुई। इसके अलावा बारिश और इरशालवाड़ी की… pic.twitter.com/BzSjxGeRTb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023
प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई है. इस दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था प्रधानमंत्री ने इस समीक्षा बैठक में बहुत समय दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. इस दौरान राज्य में शुरू हुई प्रकल्प (परियोजनाओं) पर बात हुई. इसके अलावा बारिश और इरशालवाड़ी की घटना समेत कई बातों पर चर्चा हुई.”