May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का सर्वे जारी, केजरीवाल ने कहा- जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है सरकार

0
Arvind Kejriwal on BBC IT survey

Arvind Kejriwal On BBC IT Survey: बीबीसी के दफ्तरों में कल मंगलवार से आयकर विभाग का सर्वे (BBC IT Survey) जारी है. आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें दिल्ली और मुंबई समेत बीबीसी के 20 से ज्यादा दफ्तरों में टैक्स चोरी को लेकर जांच कर रही है. वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग की कार्रवाई (BBC IT Survey) पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कार्रवाई को मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया.

 ‘दबाया जा रहा है जनता का आवाज’

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीबीसी दफ्तरों पर आयकर विभाग की हो रही कार्रवाई (BBC IT Survey) पर ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘‘मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है. मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज दबाने के बराबर है. जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ये लोग आईटी (आयकर विभाग), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को छोड़ देते हैं.’’

केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि- ‘‘क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थाओं को कुचलकर पूरे देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?’’

अकाउंट के दस्तावेजों की हो रही पुष्टि

Income Tax Department raids BBC offices

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीबीसी के वित्त विभाग में अकाउंट के कुछ दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है. सर्वे (BBC IT Survey) के दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए थे. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने अकाउंट डिपार्टमेंट में रखे कम्प्यूटर को भी स्कैन किया है. इसके अलावा टीम कुछ लैपटॉप, मोबाइल और डेस्कटॉप का बैकअप ले रही है. सूत्रों के मुताबिक जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद सभी चीजें लोगों को हैंडओवर कर दी जाएंगी.

जांच में करे पूरा सहयोग- बीबीसी

BBC IT Survey

खबरों के अनुसार आईटी ऑफिसर्स ने बीबीसी संपादकों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए हैं. जिसमें, कहा गया है कि वो तीन दिनों तक सर्वेक्षण (BBC IT Survey) कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग द्वारा जारी कार्रवाई पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है.

सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बीबीसी दिल्ली कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि-इनकम टैक्स अधिकारी मंगलवार सुबह 11 बजे BBC के कार्यालय में पहुंचे थे और तब से आईटी सर्वे अब तक जारी है.

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने मेघालय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, बेटी पैदा होने पर मिलेगा 50 हजार व महिलाओं को 24 हजार सलाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *