April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चेन्नई के खिलाफ आखिरी मुकाबले में ख़ास तरह की जर्सी पहनेगी दिल्ली, कारण जान आप भी करेंगे तारीफ़

0
Delhi Capitals

इंडियन प्रीमियर लीग का यह 16वां सीजन डेविड वार्नर (David Warnar) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं बीता है. दिल्ली की टीम इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है.

वही अब वो शनिवार को अपने घरेलु मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम चेन्नई को हराकर जीत के अंत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस दौरान टीम एक खास तरह की जर्सी में नजर आएगी.

चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला

Delhi Capitals

दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के बीच मुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम जहाँ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, वही दूसरी तरफ चेन्नई के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में जीएत हासिल करने ही सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर जायेगी. वही हारने की स्थिति में उन्हें दुसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

ऐसे में एमएस धोनी की सेना इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो इस सीजन वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं और ये गेम उनके लिए औपचारिकता मात्र है. हालांकि टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का समापन एक पॉजिटिव तरीके से किया जाए.

एक ख़ास जर्सी में नजर आएगी दिल्ली कैपिटल्स

 

अपने घरेलु मैदान पर IPL 2023 के इस आखिरी मुकाबले में दिल्ली की टीम ने खास तरह की जर्सी पहनने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “सीजन के अपने आखिरी मैच में अपने होम ग्राउंड में हमारे खिलाड़ी ये खास जर्सी पहनेंगे.

आपको बता दें कि इस सीजन में बाकी कई टीमें भी ख़ास जर्सी में खेलते हुए नजर आ चुकी है. जिसमे गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें शामिल है.

यह भी पढ़ें : क्लासेन के पहले आईपीएल शतक पर भारी पडा विराट का सैकड़ा, बैंगलोर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिन्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *