April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्लासेन के पहले आईपीएल शतक पर भारी पडा विराट का सैकड़ा, बैंगलोर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिन्दा

0
SRH vs RCB

SRH vs RCB : हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने सनराईजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में मात दी. आरसीबी ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी जिन्दा रखा.

मैच (SRH vs RCB) में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन की दमदार शतकीय पारी के दम पर 186 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली के सैकड़े की बदौलत लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया.

हेनरिच क्लासेन की एक और दमदार पारी

SRH vs RCB

SRH vs RCB : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पायी और टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 28 रनों पर ही गवां दिए. अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाये तो राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से शनदार फॉर्म में चल रहे हेनरिच क्लासेन ने कप्तान एडेन मारक्रम के साथ मिलकर टीम को सम्भाला और तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुँचाया.

हालांकि इस दौरान मारक्रम स्ट्रगल करते ही नजर आये और 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्लासेन को हैरी ब्रूक का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 74 रन जोड़ टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसी बीच क्लासेन ने आईपीएल में अपना पहला शतक भी पूरा किया. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली. ब्रूक 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट और डूप्लेसिस ने दिलाई एकतरफा जीत

SRH vs RCB

SRH vs RCB  : लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी विराट कोहली और फाफ डूप्लेसिस ने मिलकर शुरुआत से हैदराबाद को मैच से बाहर कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े और मुकाबले को एकतरफा कर दिया.

विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. दूसरे छोर पर कप्तान फाफ ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 47 गेंदों पर 71 रन बनाये. ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और माइकल ब्रेसवेल (4 रन) ने मुकाबले को अंतिम ओवर में खत्म किया.

यह भी पढ़ें : पंजाब और राजस्थान के बीच सम्मान की लड़ाई, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *