April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ पूरे सीरीज से बाहर

0
David Warner

IND vs AUS: भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलियन टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) चोट के कारण आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

वार्नर (David Warner) को दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन चोट लगी थी और यह चोट इतनी गहरी साबित हुई कि उन्हें पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा है. अब वो अपने परिवार के साथ सिडनी वापस लौटेंगे. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है.

मोहम्मद सिराज की गेंद पर हुए थे चोटिल

David Warner

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज की एक गेंद उनके हेलमेट के ऊपर आकर थी. उससे पहले उन्हें कोहनी में भी चोट आई थी. वॉर्नर (David Warner) ने कोहनी में लगी चोट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर और फिजियो से ट्रीटमेंट लिया, लेकिन हेलमेट में चोट लगने के बाद उनका कनकशन टेस्ट नहीं हुआ और न ही उन्होंने अपना हेलमेट बदला. हालाँकि बाद में वो वह कनकशन टेस्ट में असफल रहे और इस वजह से उन्हें पूरे मैच से बाहर होना पड़ा. रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी जगह मैट रेनशॉ को शामिल किया गया था.

आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर हुए वार्नर

David Warner

अब खबर सामने आ रही है कि वार्नर (David Warner) आखिरी के दोनों टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और अपने परिवार के साथ वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जायेंगे. खबर के मुताबिक डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी कोशिश की थी लेकिन टेस्ट के बाद अब वो अधिकारिक तौर पर सीरीज से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर को शामिल किए जाने की संभावना कम ही है. दिल्ली में उनकी गैरमौजूदिगी में ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार बलेबाजी की थी. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया जा सकता है. वहीं कैमरन ग्रीन भी तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट हैं.

यह भी पढ़ें : आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी भी रह गए पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *