March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी, शादी समारोह में पिस्टल लहराते हुए मचाया था उत्पात

0
Case filed against Dhirendra Shastri brother

Dhirendra Shastri Brother Case: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई पर दलित युवक की शादी में उत्पात मचाने और पिस्टल लहराने का आरोप है. जिसको लेकर उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर में एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

Case filed against Dhirendra Shastri brother

दरअसल इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो छतरपुर जिले के गढ़ा में आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा है.

अब इस पर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है. शालिग्राम गर्ग पर आईपीसी की धारा 294 , 323, 506, 427 के अलावा एससी एसटी अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1627851728455598082?s=20

दरअसल 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज की शादी थी. शादी समारोह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का भाई शालिग्राम गर्ग भी पहुंचा था. जहां किसी बात को लेकर उसकी एक युवक से बहस हो गई. जिसके बाद शालिग्राम उस युवक को कट्टा निकालकर धमकाने लगता है.

इस दौरान उसने मुंह में सिगरेट भी लिया हुआ था. वहीं, लोगों का कहना है कि उसने शराब भी पी रखी थी. जब लोगों ने बचाव करना शुरू किया तो बागेश्वर सरकार के भाई ने उन लोगों के साथ गाली गलौज भी किया. जिसे लेकर लड़की के पिता ने शालिग्राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपी की हो तुरंत गिरफ्तारी- चंद्रशेखर आजाद

वहीं, मामला धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई से जुड़े होने पर अब इसपर राजनीति भी शुरु हो गई है. भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को चेतावनी दे दी है.

चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करे. संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. एफआईआर में गुंडे की भाषा दिख रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, आरोपी की अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे. समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.”

 

ये भी पढ़ें- वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चीन को दी खुली धमकी, कहा यदि रूस का मदद किया तो जल्द होगा तीसरा विश्व युद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *