May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi की सुरक्षा चूक को लेकर सीआरपीएफ का जवाब, कहा- राहुल ने खुद 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, जाने पूरा मामला?

0
Rahul Gandhi Security Breach

Rahul Gandhi Security Breach: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा था. जिसपर अब सीआरपीएफ ने जवाब दिया है. सीआरपीएफ ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई मौके पर खुद ही सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया.

राहुल ने खुद ही तोड़ा सुरक्षा घेरा- सीआरपीएफ

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा है कि- साल 2020 से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खुद ही 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है. राहुल गांधी की सुरक्षा के सभी उपाय जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही किए गए हैं.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कहा कि सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम तभी सही से काम करते हैं, जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी दिशा-निर्देशों का पालन करे. हालांकि, खुद राहुल गांधी ही कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने जैसी चीजों के जरिये अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.

24 दिसंबर को हुई थी सुरक्षा में चूक- कांग्रेस

दरअसल कल बुधवार को कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा था. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि- यात्रा के दौरान 24 दिसंबर को सुरक्षा में सेंध लगी थी. इस दौरान वहां राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रही. जब्कि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

https://twitter.com/sameer20a/status/1607991992679829505?s=20&t=N3HzK0ud_ToUFc4YeVD2VQ

कांग्रेस संगठन के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अमित शाह (Amit Shah) को लिखे पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे ‘संवेदनशील राज्यों’ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्याओं का भी जिक्र किया गया था. वेणुगोपाल ने कहा कि-सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

3 जनवरी से फिर शुरू होगी यात्रा

गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से गुजर चुकी है और फिलहाल दिल्ली में 9 दिनों के ब्रेक पर है. 3 जनवरी से यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए चलेगी. शुरू में यह यात्रा के उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर जाने का कार्यक्रम है.

 

ये भी पढ़ें- Uzbekistan Children Died: उज्बेकिस्तान का दावा भारतीय सिरप पीने से 18 बच्चों की हुई मौत, WHO ने कहा- हम जांच करने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *