May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Uzbekistan Children Died: उज्बेकिस्तान का दावा भारतीय सिरप पीने से 18 बच्चों की हुई मौत, WHO ने कहा- हम जांच करने को तैयार

0
18 children died after drinking Indian syrup in Uzbekistan

Uzbekistan Children Died: उज्बेकिस्तान में भारत द्वारा निर्मित कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत (Uzbekistan Children Died) हो गई है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह दावा किया है कि जिस कफ सिरप के पीने से बच्‍चों की मौत (Uzbekistan Children Died) हुई है वो, भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी का कफ सिरप डॉक-1 मैक्स सिरप (Dok-1 Max syrup) है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले अफ्रीकी देश गांबिया में भी भारतीय सिरप पीने की वजह से 66 बच्चों की मौत हो गई थी.

सिरप में मिला दूषित एथिलीन

उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के स्वास्थय मंत्रालय की बयान के अनुसार लैब में किए गए एक टेस्ट में यह पाया गया है कि जिस भारतीय कफ सिरप को पीने से 18 बच्चों की मौत (Uzbekistan Children Died) हुई है. उसमें दूषित एथिलीन ग्लाइकोल मौजूद था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सांस से जुड़ी बीमारी के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि जिस सिरप को पीने से बच्चों की मौत हुई है उसे नोएडा की मैरियन बायोटेक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.

नोएडा की कंपनी बनाती है डॉक-1 मैक्स सिरप

https://twitter.com/RameshSanapala5/status/1608309423260434432?s=20&t=N3HzK0ud_ToUFc4YeVD2VQ

बता दें कि, मैरियन बायोटेक की डॉक-1 मैक्स सिरप (Dok-1 Max syrup) को कंपनी सर्दी और फ्लू लक्षणों के उपचार के हेतु बेचती है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि- ‘जांच में पाया गया कि मृत बच्चों (Uzbekistan Children Died) ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले इस दवा का 2-7 दिनों तक दिन में 3-4 बार बार सेवन किया.

जिसकी मात्रा 2.5-5 ML के बीच रही, जो बच्चों के लिए दवा की मानक खुराक से ज्यादा है.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, “उज्बेकिस्तान में बच्‍चों की मौत की खबरें आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और आगे की जांच में सहायता के लिए तैयार है.”

गाम्बिया में हुई थी 60 से अधिक बच्चों की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में अफ्रीकी देश गाम्बिया में भारत में निर्मित कफ सिरप से 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, लेकिन अभी तक भारतीय कंपनी के कफ सिरप से बच्चों की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं, अब उज्बेकिस्तान (Uzbekistan Children Died) में ऐसा मामला सामने आया है. बता दें कि गाम्बिया में जिस सिरप को पीने से बच्चों की मौत हुए वो ये सिरप नहीं थी.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री Chandrababu Naidu के रोड शो में भगदड़, महिला समेत 8 की मौत कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *