April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वर्ल्ड कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

0
Indian Women's Cricket Team

Women’s T20 World cup 2023: अगले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा कर दी गयी है. पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रही अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे की टीम में वापसी हुई है. शिखा का हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा हैं.

हाल ही में खेली गयी टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने चार मैच खेले थे और केवल दो विकेट लिए थे. जिसके बाद किसी को भी आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी वापसी की उम्मीद नहीं थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम (Indian Women’s Cricket Team) में शामिल कर सभी को चौकां दिया है.

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Indian Women's Cricket Team

शिखा पांडे की वापसी से टीम (Indian Women’s Cricket Team) की गेंदबाजी आक्रमण अनुभव की वृद्धि हुई है. उनका साथ देने के लिए टीम में रेणुका ठाकुर और अंजलि सरवानी शामिल हैं. इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रही धाकड़ ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर की टीम में वापसी हुई है. हालाँकि इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली तेज गेंदबाज मेघना सिंह टीम (Indian Women’s Cricket Team) का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाज एस मेघना और आलराउंडर स्नेह राणा के साथ रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. हालाँकि इन तीनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

Indian Women's Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत  12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत और पकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमे भी शामिल है.वर्ल्ड से पहले परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी.

जिसमे मेजबान साउथ अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं. इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप के कारण शैफाली वर्मा और ऋचा घोष त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगी. इन दोनों की जगह चयनकर्ताओं ने पंजाब की बल्लेबाज अमनजोत कौर को उनके घरेलू फॉर्म की वजह से पहली बार भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) में शामिल किया है.

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम

Indian Women's Cricket Team

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, शुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर, एस मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

Indian Women's Cricket Team

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिज़र्व खिलाड़ी: एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

यह भी पढ़ें : जडेजा और बुमराह को इस वजह से रखा गया टीम के बाहर, बड़ी अपडेट आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *