April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका की एक और करारी हार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की दावेदारी हुई मजबूत

0
AUS vs SA 2nd Test

AUS vs SA 2nd Test: मेलबर्न में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना भी तय हो गया है.

वही, इस मैच (AUS vs SA 2nd Test) में हार के बाद साउथ अफ्रीकन टीम इस रेस में काफी पिछड़ गयी है. जिसका फायदा भारतीय टीम को हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत हो गयी है.

साउथ अफ्रीका की एक और करारी हार

AUS vs SA 2nd Test

पहली पारी (AUS vs SA 2nd Test) के आधार पर 386 रनों के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी मेहमान साउथ अफ्रीकन टीम के बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए. तीसरे दिन के स्कोर 15/1 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 47 के स्कोर पर सारेल एरवी के रूप में लगा.

एरवी 21 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. उसके बाद थ्यूनिस डी ब्रुइन भी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और 28 रन बनाकर 57 के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हुए. 65 के स्कोर पर खया जोंडो भी 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

टेम्बा बवुमा की साहसपूर्ण पारी

AUS vs SA 2nd Test

AUS vs SA 2nd Test: खराब शुरुआत के बाद टेम्बा बवुमा और काइल वेरेन ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभायी. लंच के बाद काइल वेरेन 30 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने और दक्षिण अफ्रीका ने 128 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया.

उसके बाद ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पारी को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई और मेहमान टीम की दूसरी पारी 204 रनों पर समाप्त हुई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 पर सिमट गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी के शतक की बदौलत 575/8 का विशाल स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *