May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जयराम रमेश ने फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

0
Congress raised questions on the release of Rajiv Gandhi killers

Rajiv Gandhi Murder Case: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या (Rajiv Gandhi Murder Case) मामले में आजीवन करावास की सजा काट रहे दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस (Congress) ने हैरानी जताई है.

हत्यारों की रिहाई का फैसला अस्वीकार्य- कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों (Rajiv Gandhi Murder Case)  को रिहा करने का फैसला पूरी तरह से अस्वीकार्य और गलत है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने देश की भावना के अनुरूप कार्य नहीं किया.

जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) इस फैसले की आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है. जयराम रमेश ने यह भी कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया.

इन 6 दोषियों की हुई रिहाई

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज 11 नवंबर शुक्रवार को राजीव गांधी की हत्या में आजीवन करावास की सजा काट रहे आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या (Rajiv Gandhi Murder Case) में शामिल नलिनी, रविचंद्रन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार, एस राजा और श्रीहरन को रिहा कर दिया गया. जिसपर कांग्रेस (Congress) ने नाराजगी जताई है.

आपको बता दें कि 21 मई 1991 को राजीव गांधी तमिलनाडु में रैली को संबोधन करने पहुंचे थे. जहां श्रीपेरंबुदूर में एक आत्मघाती हमलावर महिला ने उनकी हत्या (Rajiv Gandhi Murder Case) कर दी थी , जिसकी पहचान धनु के रूप में एक चुनावी रैली में हुई थी. इस मामले में पेरारिवलन समेत 7 लोगों को दोषी पाया गया था.

ये भी पढ़ें- Varanasi Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने का दिया आदेश, 28 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *