April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कहा- जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो इन्हें भारत रत्न क्यों नहीं?

0
Congress leader Rajkumar demands Bharat Ratna for Atiq Ahmed

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद की हत्या को लेकर पूरा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. लेकिन हद तो तब हो गई जब पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद बताते हुए उसे भारत रत्न देने की मागं कर डाली. कांग्रेस नेता राजकुमार ऊर्फ रज्जू भैया का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

अतीक को मिले भारत रत्न- कांग्रेस नेता

https://twitter.com/iAjaySengar/status/1648637609500119040?s=20

दरअसल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को भारत रत्न देने की मांग करने वाले राजकुमार उर्फ रज्जू भैया लंबे समय से कांग्रेस में हैं. इस बार के नगर निकाय चुनाव में वह साउथ मलाका वार्ड नंबर 43 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी वह कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं.

कांग्रेस नेता ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर विवादित बयान दिया है. राजकुमार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि- “अतीक अहमद ने शहादत पाई है. उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर अतीक की हत्या कराने का आरोप लगाया और उनसे अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की.”

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि- “अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए.”

पुलिस ने किया गिरफ्तार

Congress leader Rajkumar demands Bharat Ratna for Atiq Ahmed

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद और भारत रत्न की मांग करने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके आधार पर पुलिस ने कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस कांग्रेस नेता को कोतवाली थाने में रखकर उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस कस्टडी में अतीक अशरफ की हत्या के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है.

 

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का फिल्म जगत के लिए बड़ा फैसला, पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सिनेमेटोग्राफी एक्ट 2023 को मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *