Lok Sabha Elections 2024: पीएम पद के लिए नीतीश के नाम पर कांग्रेस नहीं सहमत, बताया क्या है पार्टी का मूड

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सत्ता पलटने के बाद से ही भारत की राजनीति में अचानक से उथल-पुथल मच गया है. जिसके बाद से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है. वहीं, भाजपा का दामन छोड़ राजद के साथ सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार को महागठबंधन की ओर से अगले चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बता रही है. हालांकि कांग्रेस कुछ अलग ही मूड में नजर आ रही है.
जदयू नीतीश को बता रही दावेदार
दरअसल जदयू द्वारा मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताते नहीं थक रही है. वहीं, विपक्ष कि इस आवाज पर लगाम लगाते हुए कांग्रेस मुख्यालय में बिहार के प्रभारी मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने अभी तक पीएम पद के लिए दावेदारी नहीं छोड़ी है.
इसके साथ ही उन्होने साफ शब्दो में इशारा करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं या वे जिसे भी चुनेंगे वही कांग्रेस की और से पीएम पद के लिए उम्मीदवार होगा. इस बयान से साफ यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन में पीएम पद की दावेदारी को लेकर एक सहमत नहीं बन पा रहा है.
भाजपा के लिए आसान होगी राह
बता दें कि लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) का चुनाव होने में अभी 2 साल बाकी है, लेकिन विपक्ष की ओर से अभी भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार को लेकर कोई एक राय बनती नहीं नजर आ रही है. जिसपर पूरा महागठबंधन सहमत हो.
ऐसे में इसका सीधा लाभ बाीजेपी को मिलेगा और वह लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. बता दें कि विपक्ष की ओर से कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का नाम सामने आ रहा था. वही अब बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नीतीश कुमार का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain rape case: शाहनवाज के खिलाफ दर्ज होगा दुष्कर्म का केस, 3 महीने में जांच पूरी करने का आदेश