May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिवाली की रात वडोदरा में दो गुटो के बीच हुआ सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रवियों ने अगजनी कर पुलिस पर फेंके पेट्रोल बम

0
Communal Riots in Vadodara

Communal Riots in Vadodara: दिवाली के मौके पर एक तरफ जहां पूरा देश दीयों की रोशनी में अपनी चमक बिखेर रहा था. वहीं, गुजरात के वडोदरा शहर में रोशनी के पर्व की रात दो गुटो में सांप्रदायिक दंगा (Communal Riots in Vadodara) भड़क उठा. घटना वडोदरा के पानीघाट क्षेत्र हरंकाना रोड इलाके की है. हिंसा के दौरान इलाके में भारी पथराव, अगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं, कुछ उपद्रवियों ने इलाको में खड़ी वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ भी की.

पटाखा छोड़ने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार पूरा विवाद (Communal Riots in Vadodara) दिवाली की रात आमने-सामने पटाखा छोड़ने को लेकर हुआ. वहीं, हिंसा की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी कुछ लोगों ने स्ट्रीट लाइट को बंद कर उनके उपर पेट्रोल बम फेंका. जिसके बाद मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. तब जाकर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और पूरे इलाके में संघन गश्ती अभियान चलाया. मामले में आज मंगलवार की सुबह पुलिस ने अबतक 19 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस आयुक्त ने कही ये बात

Deputy Commissioner of Police Yashpal Jaganiya

वडोदरा में हुए इस सांप्रदायिक दंगे (Communal Riots in Vadodara) पर पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने कहा कि- “जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, शहर भर के पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान घर की छत से पुलिस पर पेट्रोल बम फेंका गया. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झड़प शुरू होने से पहले स्ट्रीट लाइट काट दी गई थी. जिसके बाद दंगाइयों ने एक-दूसरे के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों से उनके बयान भी लिए जा रहे हैं.

इससे पहले भी हो चुका है दंगा

Communal Riots in Vadodara

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वडोदरा में इस तरह का सांप्रदायिक दंगा (Communal Riots in Vadodara) हुआ हो. इससे पहले इस महीने के 3 तारीख को सावली टाउन के सब्जी मार्केट मंदिर के पास दूसरे धर्म के का झंडा लगाने को लेकर सांप्रदायिक दंगा हुआ था.

वहीं, शहर में दो स्कूटरों में हुई टक्कर के बाद दो गुटों में हिसंक झड़पे हुई थी. वहीं, जून महीने में मंदिर के जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को उस समय आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना, वनटांगिया गांव में कुछ इस तरह से मनाई दिवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *