May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

National Firefighter Day : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, 66 जवानों ने दी थी अपने प्राणों की आहुति

0
CM Yogi Adityanath inaugurated National Firefighter Day

National Firefighter Day : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 14 अप्रैल शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह (National Firefighter Day) का शुभारंभ किया है. जो, 20 अप्रैल तक चलेगा. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी लखनऊ स्थित सीएम योगी के सरकारी आवास पर पहुंचे. डीजी अविनाश चंद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाया.

66 जवानों ने दी थी अपनी आहुति

आपको बता दें कि आज के ही दिन 1994 में मुंबई के बदंरगाह पर जिस फोर्ट स्टीकेन जहाज में भयंकर आग लग गई थी. जिसमें राहत और बचाव का कार्य करते हुए अग्निशनम दल के 66 वीरों ने अपनी आहूति दे दी थी. जिनकी याद में अग्निशमन दिवस मनाया (National Firefighter Day) जा रहा है. इस अवसर पर हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन में पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडकर, डीआईजी फायर सर्विसेज जुगल किशोल शुक्ल के साथ वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की.

लोगों को किया जाएगा जागरूक

National Firefighter Day

इस अवसर पर आज से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह (National Firefighter Day) की भी शुरुआत की गई है. जो प्रदेश के सभी 75 जिलों में मनाया जाएगा. इस दौरान दमकल विभाग के फायर अफरस आम जनता को जगह-जगह (स्कूल, कॉलेज, मॉल व प्रमुख बाजारों) पर जागरूकता अभियान चला कर आग लगने के कारणों से बचाव करने का संदेश देंगे. ताकि आग लगने पर लोग सावधानी के साथ अपना बचाव कर सके.

विस्फोटक समाग्री से भरा था जहाज

आपको बता दें कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर जिस फोर्ट स्टीकेन नामक मालवाहक जहाज में अचानक आग लगी थी. उसमें रूई , विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे. जिसके कारण मालवाहक जहाज में भयंकर आग लग गई थी.

जहाज की आग को बुझाने के लिए मुम्बई के अग्नि शमन दल के जवान लगातार कोशिश कर रहे थे. इस बीच आग बुझाते समय जहाज में भयानक विस्फोट हो गया था. जिसमें अग्नि शमन दल (National Firefighter Day) के 66 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को दी गुवाहटी एम्स की सौगात, कहा- क्रेडिट के भूखे लोगों ने देश को किया बहुत आहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *