April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लोकआस्था का महापर्व ‘छठ’ की तैयारियों को लेकर सीएम Yogi Adityanath ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियो को दिया ये जरूरी दिशा-निर्देश

0
Yogi Adityanath

लखनऊ: लोकआस्था का महापर्व ‘छठ’ 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाना है. जिसकी तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक की है. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि- पर्व के मौके पर ‘सुरक्षित और स्वच्छ छठ’ के संदेश के साथ जनभावनाओं का सम्मान किया जाए. इसके अलावा सीएम ने पर्व की तैयारियों से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश

Yogi Adityanath
बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ की विशिष्ट परंपरा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सम्मलित होते है. ऐसे में नदी के घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि- घाट से कुछ दूरी पर पार्किंग, टॉयलेट और पेयजल संबंधित सभी प्रकार की जनसुविधाओं की व्यवस्था हो. वहीं, प्रदेश में फैले डेंगू और बुखार को देखते हुए घाट पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएं. जहां डेंगू ,बुखार और जल जनित बीमारियों की जांच हो सके.

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि- जहां भी व्रत माताएं छठ व्रत करेंगी वहां, पर नदी, तालाब या अन्य जलाशय में पानी पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए. वहीं, नदी और तलाबों के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती होनी चाहिए. इसके अलावा छठ घाटों पर महिला पुलिस के साथ सादी वर्दी में पुरुष पुलिस भी तैनात रहेंगे. जिससे पूजा के दौरान होने वाली घटनाओं पर विराम लगाया जा सके.

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- पर्व के दौरान छठ घाटों पर काफी भीड़ होती है. जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे अक्सर अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, ऐसे में हर घाटों पर एक हेल्पडेस्क की स्थापना होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि- छठ पर पूजा के दौरान आतिशबाजी करने की परंपरा है. ऐसे में लोगों की आस्था का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की आतिशबाजी भीड़भाड़ से दूर हो, जिससे पूजा में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो.

बैठक में मौजूद रहे ये नेता

Yogi Adityanath
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की इस उच्चस्तरीय बैठक में उनके अलावा, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने ट्वीट कर ट्विटर के बॉस एलन मस्क को दी बधाई, कहा- ‘उम्मीद है कि अब विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा Twitter’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *