April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने ट्वीट कर ट्विटर के बॉस एलन मस्क को दी बधाई, कहा- ‘उम्मीद है कि अब विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा Twitter’

0
Rahul Gandhi congratulates Twitter boss Elon Musk

Rahul Gandhi congratulates Elon Musk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर का नया मालिक बनने पर एलन मस्क (Elon Musk) को बधाई दी है. इसके साथ उन्होंने यह उम्मीद जताई कि ट्विटर अब माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच नफरत भरे भाषणों (हेट स्पीच) के खिलाफ कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 27 अक्टूबर की देर शाम ट्विटर पर पूरा अधिग्रहण प्राप्त कर लिया. जिसपर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

राहुल गांधी ने ट्विटर को लेकर कही ये बातें

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- मुझे लगता है ट्विटर अब अभद्र भाषा के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इसके साथ वह पहले की अपेक्षा अधिक मजबूती के साथ तथ्यों की जांच भी करेगा. राहुल ने यह भी उम्मीद जताई की ट्विटर अब भारत में सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज को भी नहीं दबाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क को बधाई भी दी.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ भी शेयर किया. जिसके माध्यम से उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि किस प्रकार से उनके ट्विटर अकॉउंट के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है. आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली में दलित बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में राहुल गांधी ने उसके परिजनों की एक तस्वीर साझा की थी. जिसके बाद ट्विटर ने नियमों का उल्लघंन का हवाला देते हुए कुछ दिनों के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अकाउंट को लॉक कर दिया था.

एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ को बाहर निकाला

 

गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन अमेरीकी डालर में ट्विटर का सौदा किया है. वहीं, ट्विटर पर अधिकार जमाते ही उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को उनके पद से हटा दिया. बता दें कि मस्क ने जब ट्विटर की डील की थी, उसी समय से पराग और उनके बीच जुबानी जंग चल रही था. पराग के अलावा मस्क ने मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे को भी उनके पदो से छुट्टी कर दी है.

ये भी पढ़ें- चिंतन शिविर में Amit Shah ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की लगाई क्लास, भाषण देने से रोकते हुए कहा- ‘ये सब नहीं चलेगा’ जानें पूरा माजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *