April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रेलवे घोटाले में राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम का विरोध, बेटी रोहिणी आचार्य ने किया स्वागत

0
CBI team reached to interrogate Rabri Devi in ​​IRCTC scam

CBI Raids Rabri Devi House: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर सीबीआई ने छापा मारा है. आज सुबह सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने पूछताछ के लिए राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पहुंची. जहां, जांच एजेंसी उनसे जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ कर रही है.

बता दें कि मामले में सीबीआई ने पहले भी लालू परिवार से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू, राबड़ी और बेटी मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन भी जारी कर चुका है.

सीबीआई दफ्तर में होनी थी पूछताछ

आपको बता दें कि सुबह जब सीबीआई की टीम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पहुंची तो उस समय उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. हालांकि बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए पहले ही नोटिस दे दिया था. पहले ये पूछताछ सीबीआई दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर ही उनसे पूछताछ की जा रही है.

घर के बाहर जमा हुए नेता और कार्यकर्ता

राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर सीबीआई पहुंचने की खबर मिलते ही आरजेडी नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचने लगे. इसके साथ ही वे घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए. जिसे देखते हुए राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजद नेता मुकेश रौशन ने जहां सीबीआई को बीजेपी का तोता बताया. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से लालू जी के परिवार को तंग किया जा रहा है. वहीं, राबड़ी देवी के बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि-‘Welcome back कल फिर आना’.

पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने कही ये बात

वहीं, राज्य की पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी (Renu Devi) ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर हो रही पूछताछ को लेकर कहा कि- “दूध का दूध, पानी का पानी होता है न” उन्होंने कहा की- सीबीआई एक सरकारी संस्था है वो अपना काम करेगी हमलोग अपना काम कर रहे है, कुछ होगा तो निकलेगा, नहीं होगा तो नही निकलेगा.

क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला ?

IRCTC Scam

लालू यादव द्वारा किए गए इस घोटाले का पूरा मामला रेलवे भर्ती से संबंधित है. उस समय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) देश के रेल मंत्री थे. घोटाले में पहली बार 23 सितंबर 2021 को सीबीआई ने जांच शुरु की थी. जिसमें घोटाले की बात सामने आई थी.

आरोप है कि जब राजद प्रमुख लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कई जगह जमीन ली गई थी. जिसमें लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और परिवार के अन्य सदस्य और उनके करीबियों के नाम से जमीन ली गई थी.

आईआरसीटीसी घोटाला

आरोप है कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने परिजनों के नाम पर नौकरी के बदले जमीनें रिश्वत में ली थी. इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए ही बिना कोई विज्ञापन जारी कर रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी. मामले में यह भी साफ हुआ कि जिन लोगों को ये नौकरी मिली उन्हें अपनी जमीन तक देनी पड़ी.

कई लोगों को तो आवेदन देने के 3 दिन में ही नौकरी दे दी गई थी. इसके तहत लोगों को जबलपुर, मुंबई, छत्तिसगढ़ और जयपुर आदि जगहों पर लगाया गया था. इस मामले में आज सीबीआई राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ कर रही है.

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 2 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, मिशन रोजगार के तहत मिलेगी आकंक्षाओं को नई पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *