May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 2 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, मिशन रोजगार के तहत मिलेगी आकंक्षाओं को नई पहचान

0
Yogi Adityanath

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अगले 3 से 4 सालों में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने की बात कही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि इसके लिए पूरी टीम लगी हुई है और शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि सीएम ने यह बात दो दिवसीय ‘लखनऊ कौशल महोत्सव'(Kaushal Mahotsav) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

मिशन रोजगार के तहत चल रहा है काम

कौशल महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां 112 कंपनियां आई हैं. यह साबित करता है कि प्रदेश में पर्याप्त क्षमता है.”

उन्होंने कहा कि- “सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है. इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा. वहीं, विश्विद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय इंडस्ट्री देगी. इन युवाओं को अनुभव आधारित कार्य और नए प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा.”  मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है.”

युवाओं की आकांक्षाओं को नई पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन ने देश के करोड़ों युवाओं की आकांक्षाओं को नई पहचान, मंच और उड़ान दी है. पिछले 6 वर्षों के भीतर, राज्य सरकार ने पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम और सेवा योजना के माध्यम से 16 लाख युवाओं का कौशल विकास किया है.”

टाट टेक्नोलॉजी से समझौता- सीएम योगी

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “कुछ दिन पहले ही हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी से समझौता किया है. इसके जरिए 35 हजार युवाओं को ऑन-जॉब और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी.”

उन्होंने कहा कि- “प्रदेश में आने वाले  “प्रत्येक उद्योग से कहा है कि वे किसी न किसी संस्था को अपने साथ जोड़े और जहां उद्योग लगे वहां के युवाओं के कौशल विकास में अपना योगदान दें. अब हमारे युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें यहां रोजगार मिलेगा. इससे उनके गांव और जिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे.”

 

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान पुलिसियां मुठभेड़ में ढे़ेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *