May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दुस्साहस: महिला आयोग की अध्यक्ष Swati Maliwal के साथ कार चालक ने की बदसलूकी, विरोध करने पर 15 मीटर तक घसीटा

0
Swati Maliwal

Misbehave with Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को कार से घसीटने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की तड़के सुबह 3 बजे एम्स के गेट नंबर 2 की है. जहां नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की है. दरअसल स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) दिल्ली की सड़कों पर रियलिटी चेक करने के लिए निकली थी. जहां उनके साथ यह हादसा हुआ.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर खुद मामले की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. स्वाती ने ट्वीट करते हुए कहा कि- कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात निरीक्षण कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.

स्वाति मालीवाल ने कही ये बात

Swati Maliwal
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ यह हादसा एम्स के गेट नंबर दो के सामने हुआ है. बता दें कि उस समय वह देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के हालात का रियलिटी चेक करने के लिए निकली थीं और उनकी टीम भी उनसे कुछ दूरी पर थी. स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि एक बलीनो कार सवार शख्स जो नशे में था उसने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा. जब स्वाति मालीवाल ने मना कर दिया तो आरोपी चला गया.

हालांकि आरोपी फिर से यूटर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आ गया. कार चालक ने एक बार फिर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बैठने के लिए कहा, स्वाति ने मना किया और वो आरोपी को पकड़ने के लिए ड्राइवर सीट की तरफ गई और खिड़की से हाथ अंदर डाला. इसी बीच आरोपी ने शीशा बंद कर लिया जिससे स्वाति का हाथ फंस गया. आरोपी उन्हें घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि इसके बाद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पुलिस में लिखित शिकायत की. जिसके बाद आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी संगम विहार का रहने वाला है. गौरतलब है कि दिल्ली में ही साल के पहले दिन नशे में धुत्त आरोपियों ने अंजिल नाम की एक लड़की को टक्कर मारने के बाद उसे करीब 15 किलोमीटर तक घसीटा था. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें- चमत्कार या अंधविश्वास आखिर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर क्यो मचा हैं इतना हल्ला?, जानें क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *