May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टी20 मुकाबला आज, जाने कब और कहाँ देखे मैच

0
INDW vs SAW

INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) आज से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज (Tri Series) में हिस्सा लेगी. जिसमे टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले (INDW vs SAW) में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय टीम का प्रदर्शन सभी विभागों में खराब रहा था. ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी.

गेंदबाजी में करना होगा सुधार

INDW vs SAW

त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. वही, दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में ही खेला जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फ़रवरी से होनी है. उससे पहले टीम इंडिया को काफी काम करना हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद से टीम के युवा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही हैं.

जिसके बाद इस सीरीज (INDW vs SAW) के लिए अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे की टीम में वापसी हुई है. टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बहार रही ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की भी वापसी हुई है. वही, अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रही शेफाली वर्मा और ऋचा घोष इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

INDW vs SAW

भारत और दक्षिण अफ्रीका (INDW vs SAW) के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी यानी गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के ईस्ट लंदन के बुफैलो पार्क में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. टॉस 10 बजे होगा जबकि पहली गेंद 10:30 बजे डाली जाएगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

INDW vs SAW

भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस त्रिकोणीय सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण (INDW vs SAW Live Streaming) आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं. मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आज ही के दिन टूटा था ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड, रवि शात्री ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *