April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मुझे नहीं पता कि कहां से सामने आ रही है ऐसी खबरे” कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में गेंदबाजी न करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को आईपीएल 2023 की नीलामी (IPL 2023 Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 17. 50 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. हालाँकि ऑक्शन के कुछ ही दिन बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में वो अपना ऊँगली चोटिल करवा बैठे.

जिसके बाद खबर सामने आई कि वो आईपीएल के आधे सीजन में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. जिसको लेकर ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुझे नहीं पता कि कहां से आ रही खबरे- कैमरन ग्रीन

Cameron Green

कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए पूरानी सभी ख़बरों का खंडन किया है और कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, “ये सही खबर नहीं है. मैंने इसके बारे में सुना और मुझे नहीं पता कि ये सब चीजें कहां से आ रही हैं. पता नहीं कौन ये खबरें दे रहा है”.

आपको बता दें कि मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद ग्रीन (Cameron Green) आईपीएल इतिहास के दूसरे और मुंबई के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. इसी नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी थी अपडेट

Cameron Green

इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को आईपीएल में 13 अप्रैल से ही गेंदबाजी करने की इजाजत रहेगी उससे पहले वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके ऊपर ज्यादा भार नहीं डालना चाहता है. जिसके लिए उन्होंने आईपीएल कमिटी को एक संदेश लिख कर बता दिया है कि, ग्रीन अगर भारत के खिलाफ चारों टेस्ट मैचों में हिस्सा लेते हैं तो वो आईपीएल के शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी देते हुए एक ईमेल में लिखा कि, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि कैमरन ग्रीन आईपीएल के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे. हालांकि अगर वो भारत के खिलाफ चारों टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो फिर आखिरी टेस्ट मैच खत्म होने के चार हफ्ते बाद तक वो गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे’.

यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द होगा एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला, एशिया कप 2023 के लिए एक ही ग्रुप में हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *