April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पथराव को लेकर Mamata Banerjee ने दिखाए तेवर, कहा बंगाल नहीं बिहार में हुआ हमला, वंदे भारत को बताया पुरानी ट्रेन

0
Mamata Banerjee on Vande Bharat Express stone pelting

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि- वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर हमला बंगाल में नहीं बल्कि बिहार में हुआ था. इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के बारे में गलत न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगी.

ममता ने वंदे भारत को बताया पुरानी ट्रेन

पथराव से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आने की खबर सामने आई. ट्रेन पर हुए पथराव ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. बीजेपी ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पथराव के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था.

जिसपर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- यह बस एक पुरानी ट्रेन है जिस पर नया इंजन लगा दिया गया है.

2 जनवरी को हुआ था पथराव

https://twitter.com/tanvibose/status/1609979395397259264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1609979395397259264%7Ctwgr%5E415842353e06363acfc2af06d6b212e2b23b077c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainikkhabarlive.com%2Fvande-bharat-express-stone-pelting-in-west-bengal%2F

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 30 दिसंबर को वर्चुअली माध्यम से हरी झंडी दिखाते हुए पश्चिम बंगाल को पहली आधुनिक वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात दी थी. जिसके कुछ दिन बाद ही 2 जनवरी को ट्रेन पर पथराव की खबर सामने आई थी.

पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया) ने रेलवे अधिकारी का हवाला देते हुए कहा था कि- न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौटते समय मालदा जिले के पास ट्रेन पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया.

बीजेपी ने पथराव को बताया था साजिश

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर हुए पथराव को टीएमसी का साजिश करार दिया है. उन्होंने घटना की एनआईए से जांच करने की मांग की है.

शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि- क्या यह घटना हावड़ा स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का बदला था. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए और अपराधियों को दंडित किया जाए.

बता दें कि कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पहुंची थी. उनके वहां पहुंचने पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए थे. जिसपर नाराज होकर ममता मंच पर ना बैठकर नीचे कुर्सी पर ही बैठ गई थी.

 

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में विपक्षियों पर गरजे गृहमंत्री Amit Shah, कहा- मुझे याद है जब मेरी रैली में आए थे सिर्फ 11 लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *