May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रामपुर से कभी सियासी बाहुबली रहे आजम खान को लगा बड़ा झटका, इस सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भी सपा को मिली हार

0

UP By Election Results 2023: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ भाजपा ने निकायों(UP Nagar Nikay Chunav Result)में भारी बढत के साथ अपना दबदबा बना रखा है वहीं दूसरी ओर सपा के नेता आजम खां के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर की स्वार सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव(UP By Election Results) में बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 9734 वोटों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की। इस चुनाव में शफीक को कुल 67434 वोट मिले वहीं अनुराधा को 57710 वोट मिले। इसी जीत के साथ भाजपा ने गठबंधन के साथ मिलकर आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है।

हिन्दू कार्ड नहीं आया काम

आपको बता दें कि आजम खान ने अपने बेटे की सीट को बचाने के लिए इस बार हिंदू कार्ड खेला था लेकिन जनता ने इसे असफल बनाते हुए इस सीट से अपना दल के प्रत्याशी को जिताकर आजम खान के वर्चस्व को रामपुर से लगभग खत्म ही कर दिया। दरअसल ये सीट आजम खान के लड़के अब्दुल्ला की थी जिसे एक मामले में सजा के बाद सदस्यता गंवानी पड़ी थी जिसके बाद से ये सीट खाली थी। दोबारा इस सीट पर हुए उपचुनाव(UP By Election Results) में जनता ने आजम खान के दबदबे को नकारते  इस बार  अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) पार्टी को जिताया. बता दें कि अनुप्रिया केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं। बीजेपी से गठबंधन के बाद स्वार सीट अपना दल (S) के हिस्से में आई थी. इस सीट पर फतह हासिल करके आजम के आखिरी किले को भी ढहा दिया गया है।

इस मामले में कई थी अब्दुल्ला की सदस्यता

इस पहले इस सीट पर आजम खान के लड़के अब्दुल्ला का वर्चस्व था पर 15 साल पहले 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोक लियाा जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ये नागवार गुजरा और उन्होंने इसको लेकर हंगमा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हंगामा करने वाले सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया था। इसी मामले में अब्दुल्ला को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई जिसके बाद जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, उनको विधानसभा से अपनी सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था। अब्दुल्ला अपनी सजा के बाद अगले छह साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर उस पर उपचुनाव(UP By Election Results)   करवाए।

2017 के बाद से बड़ी हैं मुश्किले

इस जीत(UP By Election Results) के बाद अब ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जिस रामपुर इलाके में कभी सपा नेता आजम खान का सियासी दबदबा रहता था उसे राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा ने अब उसे पुरी तरह से खत्म कर दिया है। क्योंकि इससे पहले रामपुर लोकसभा सीट के बाद विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी।  दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान की मुश्किलें ऐसी बढ़ीं कि उन्हें जेल और अदालतों के चक्कर ही नहीं लगाने पड़े, बल्कि अपनी विधानसभा सदस्यता भी गंवानी पड़ गई। हेट स्पीच मामले में आजम को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई, इसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई। इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव कराया गया जिसमें वह अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके. रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने 34 हजार मतों से जीत दर्ज की थी। और अब स्वार सीट पर अपना दल की जीत इस बात पर मुहर लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *