घूमा समय का पहिया, अब एक भारतीय संभाल सकता है अंग्रेजों की कमान, प्रधानमंत्री की रेस में है सबसे आगे – REPORT

Boris Johnson
Boris Johnson resigns: ब्रिटेन में मंत्रियों की बगावत के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी ‘टोरी’ के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. बोरिस अपने वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के इस्तीफे के कारण पहले से ही संकट का सामना कर रहे थे. और उसके कुछ ही समय बाद उनके कई अन्य सहयोगियों और मंत्रियों ने भी अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर दी. जॉनसन (Boris Johnson) के कई सहयोगियों ने उनके नेतृत्व को चुनौती देते हुए पीएम को अपना इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे जॉनसन
तमाम नेताओं के द्वारा दिए जा रहे इस्तीफे एवं आलोचनाओं के बावजूद भी जॉनसन पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे थे. उन्होंने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. लेकिन, इस बीच खबर आई कि बोरिस जॉनसन ने टोरी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है और केवल अगले प्रधानमंत्री न चुने जाने तक ब्रिटेन के पीएम बने रहेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस (Boris Johnson) ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था, जिसके कारण वित्त मंत्री ऋषि सुनक समेत सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था.
नए प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी है दावेदार
बोरिस (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन होगा ?. बता दें इस रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम भी शामिल है, जो चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वे में सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार चुने गए थे. मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में ऐसे 6 दावेदार हैं जो प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे हैं. इनमें ऋषि सुनक के अलावा जेरेमी हंट, लिज दूस, नदीम जाहवी, साजिद जाविद और पैनी मॉडेंट के नाम भी शामिल हैं.
काफी पहले से ही पीएम पद के दावेदार हैं ऋषि सुनक
ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ऋषि सुनक काफी पहले से ही पीएम पद के दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. भारतीय मूल के सुनक (Rishi Sunak) की उम्र अभी केवल 41 वर्ष है और वह ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय भी हैं, वे इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. बहरहाल चांसलर ऋषि सुनक ने कोविड महामारी के समय खूब काम किया था. उन्होंने ही अर्थव्यवस्था के लिए रेस्क्यू पैकेज का ऐलान किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ की गई थी. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहें है कि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री भारतीय मूल का भी हो सकता है.