April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी के भाषण को लेकर बीजेपी सांसदों का हंगामा, दोपहर 2 बजे तक दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

0
Parliament Budget Session

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लंदन में दिए गए उनके बयान को लेकर आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसदों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन्हें देशवासियों और सदन से माफी मांगने की बात कही. हंगामे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. दोपहर 2 बजे फिर से दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होगी.

लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लंदन में भारत का अपमान किया है. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए.

राहुल पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा- बीजेपी नेता

https://twitter.com/newstakofficial/status/1635164480832241664?s=20

वहीं, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष से भी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गिरिराज ने कहा, “कोई व्यक्ति देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है वो देश का अपमान करता है. ये टुकड़े टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं. इनपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए.”

पीयूस गोयल ने कही ये बात

राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक प्रमुख विपक्षी नेता हैं. वह विदेश जाकर शर्मनाक तरीके से भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं. उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है. भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं. ” गोयल ने कहा कि- “हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें”

पीएम ने कर्नाटक में दिया था जवाब

आपको बता दे कि इससे पहले कल रविवार को कर्नाटक के हुबली में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- “भारत न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि लोकतंत्र की जननी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए. कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं.”

 

ये भी पढ़ें- स्वाती मालीवाल के साथ उनके पिता ने किया था यौन शोषण, कहा- मेरी चोटी पकड़ सिर दिवार में लड़ा देते फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *